30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईफा 2019 के ग्रीन कार्पेट पर स्वरा को चलना पड़ा नंगे पैर, हाथों में सैंडल लेने की वजह से हो रहीं है ट्रोल

iifa 2019 अवार्ड नाइट में स्वरा के साथ हादसा हो गया उन्हें नंगे पैर के ग्रीन कार्पेट पर चलना पड़ा हाथ में थाम लिए सैंडल फेस रिएक्शन की वजह से हो रही हैं ट्रोल

2 min read
Google source verification
sawra_heels.jpg

नई दिल्ली। बीती रात iifaऑवार्ड 2019 के ग्रीन कार्पेट पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने अपने दमदार लुक से आग लगा दी है। सभी बॉलीवुड स्टार्स अपने स्टाइलिश लुक में नज़र आएं वहीं ऐसे में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के साथ ग्रीन कार्पेट पर एक हादसा हो गया। स्वरा भास्कर के ग्रीन कार्पेट पर चलते ही उन्हें रुक कर अपने सैंडल उतारने पड़ गए। चलिए आपको बताते हैं कि आख़िर मामला है क्या।

दरअसल स्वरा भास्कर को शायद उनके नए सैंडल काट रहे थे या फिट नहीं हो रहे थे,इस कारण उन्होंने एक पैर का सैंडल निकाल लिया और उसे हाथ में पकड लिया सैंडल निकालते हुए स्वरा के फेस रिएक्शन कैमरे में कैद हो गए जिसकी वजह से स्वरा अब काफी ट्रोल होने लगी है। सोशल मीडिया पर भी लोग स्वरा की इस हरकत पर उन्हें खूब ताने सुना रहें है। जैसे की आप देख ही सकते हैं इन तस्वीर में

वैसे स्वरा भास्कर के साथ ऐसा हादसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी स्वरा भास्कर ने गणपति पंडाल दर्शन के दौरान, लाल बाग के राजा के पंडाल में अपने सैंडल खो दिए थे और इसके बाद स्वरा को नंगे पांव घर आना पड़ा था। वैसे स्वरा हमेशा से अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों का दिल जीतती नज़र आईं है। वैसे अगर आप स्वरा के लुक पर ध्यान दें तो वो अपने लुक में बेहद खूबसूरत लग रही है।