20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amitabh Bachchan की Covid-19 की दूसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, घर के 4 लोग हुए संक्रमण से ग्रस्त

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) की दूसरी कोरोनावायरस रिपोर्ट ( Positive in Second Report ) भी पाई गई पॉजिटिव मुंबई के नानावटी अस्पताल ( Amitabh admitted in Nanavati Hospital ) में चल रहा है अमिताभ का इलाज अभिषेक बच्चन ( Abhishekh Bachchan ), ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai ) सहित बेटी आराध्या ( Aaradhya Bachchan ) भी आईं संक्रमण ( Coronavirus positive ) की चपेट में

2 min read
Google source verification
Second Report Of Amitabh Bachchan Also Came Positive

Second Report Of Amitabh Bachchan Also Came Positive

नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan covid-19 positive ) महामारी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए है। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल ( Amitabh Bachchan admitted in Nanavati Hospital ) में भर्ती कराया गया है। कुछ समय पहले बताया जा रहा था कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आइसोलेशन वार्ड ( Amitabh shiffted in isolation ward ) में शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन लेटेस्ट अपटेड ( Latest amitabh health update ) के मुताबिक अमिताब बच्चन का फिर से कोरोनावायरस का टेस्ट ( Coroanvirus test ) कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि दूसरी रिपोर्ट ( Amitabh second report get positive ) में भी अमिताभ संक्रमण से पॉजिटिव पाएं गए हैं। इस वक्त अस्पताल में वह डॉक्टरों की देखभाल में है। उनके फैंस और उनके करीबी जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर बिग बी ( Big B tweet ) ने खुद ही लोगों को इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल एक पोस्ट अपडेट किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि 'वह कोरोनावायरस से ग्रस्त ( Infected by coronavirus ) हो गए हैं। साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी कोरोनावायरस की जांच करने के लिए कहा जो उनके साथ 10 दिनों से थे।' पिता के साथ हॉस्पिटल पहुंचे अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) भी कोविड-19 पॉजिटिव ( Abhishek covid-19 positive ) पाए गए हैं। उन्हें भी पिता के साथ ही स्पॉट किया था। अभिषेक ने भी ट्वीट ( Abhishek tweet ) कर बताया था कि वह भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उनमें वायरस के काफी हल्के लक्षण हैं। वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।

बच्चन परिवार ( Bachchan Family ) के लिए यह समय काफी कठिन है। अमिताभ और अभिषेक ( Amitabh Abhishek Covid-19 Postive ) के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) और आराध्या बच्चन ( Aardhya Bachchan Final Report ) भी की भी फाइनल रिपोर्ट सामने आई हैं। जिसमें मां और बेटी ( Aishwarya Aardhya Covid-19 Positive ) दोनों ही पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर जया बच्चन ( Jaya Bachchan Report Neagtive ) की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। बता दें बच्चन परिवार ( Bachchan 4 people infected by coronaviurs ) के चार सदस्य इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं।

जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या और आराध्या ( Aishwarya Aardhya Admitted Nanavati Hospital ) का इलाज भी नानावटी अस्पताल में ही कराया जाएगा। बच्चन परिवार की सुरक्षा के लिए उज्जैन ( Ujjain Temple ) के मंदिरों में जल्द ठीक होने के लिए पूजा की जा रही है। लगातार लोग उनकी ( Fans pray for them ) सलामती की दुआ करे हैं।