
राजस्थान के कोटा में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर 22 मार्च से 21 अप्रैल तक जिले भर में दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 144 लगाने का सोमवार को आदेश दिया गया है। इस फैसले से सभी हैरान हैं। वहीं अब इस पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन आया है। विवेक ने इस मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि डियन अनुराग ठाकुर जी अगर लोकतंत्र में राज्य द्वारा ‘न्याय के अधिकार’ पर बनी फिल्म को नाकाम किया जाता है तो फिर हमें न्याय के बारे में क्या सोचना चाहिए? विवेक ने आगे अशोक गहलोत को भी टैग करके लिखा, ‘अशोक गहलोत जी आतंकवादियों की ताकत है कि वह डर बनाते हैं और हम डर जाते हैं. डियर द कश्मीर फाइल्स व्यूवर्स, ये आपका समय है न्याय के लिए''। तो दूसरी जगह फिल्म देखने के लिए लोगों को 70 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का धमाल
द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही है। दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स ने शुक्रवार को 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड़ और सोमवार को 12.40 करोड़ कमाए हैं तो इस हिसाब से फिल्म ने अब तक टोटल 179.85 करोड़ कमा लिए हैं। ये कमाई सिर्फ भारत की है।
70 किलोमीटर दूर-दूर जाकर फिल्म देख रहे लोग
दूसरा मामला यूपी के शामली का है। दरअसल, इस जिले में सिर्फ 4 थियेटर्स हैं, जिसमें से तीन बंद पड़े हैं। एक थियेटर जो चल रहा है, उसमें अक्षय कुमार की मूवी 'बच्चन पांडे' लगी हुई है। ऐसे में शामली में रह रहे लोगों को मूवी देखने के लिए मेरठ, सहारनपुर सहित आसपास के जिलों में जाना पड़ रहा है, जोकि शामली से 40 से 70 किलोमीटर दूर हैं।
Published on:
22 Mar 2022 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
