बॉलीवुड

घुसपैठ की कोशिश के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ाई गई सुरक्षा, सलमान खान की सिक्योरिटी टाइट

Salman Khan Security: सुरक्षा में चूक के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। सलमान की सुरक्षा को लेकर अब और ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है।

2 min read
May 23, 2025
Security increased at Galaxy Apartment

Galaxy Apartment Security Increased: मुंबई स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा अब और अधिक बढ़ा दी गई है। बीते कल एक 32 वर्षीय महिला उनके घर के लिफ्ट एरिया तक पहुंच गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का नाम ईशा छाबड़ा है जो अभी बांद्रा पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस घुसपैठ करने वाली महिला से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच के मुताबिक महिला भाईजान से मिलना चाहती थी।

हालांकि, वह सलमान के मुख्य रेसिडेंशियल एरिया में नहीं पहुंच पाई। इससे पहले ही सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया।

घटना के बाद सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा

इस घटना के बाद प्रशासन और सलमान की सुरक्षा टीम अलर्ट मोड में आ गई है। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि महिला बिल्डिंग में घुसी कैसे।

धमकियों से नहीं डरते सलमान

2025 की शुरुआत में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह बार-बार दी जाने वाली धमकियों से नहीं डरते हैं। हालांकि सुरक्षा के साथ घूमना उनके लिए काफी कठिन है। अब उनका मानना है उनकी सुरक्षा भगवान देखेंगे।

बता दें साल 2023 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है। दरअसल, बिश्नोई गैंग 1990 के दशक में हुए उस कथित काले हिरण शिकार मामले को लेकर सलमान से रंजिश रखता है। बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है, और इसी वजह से गैंगस्टर के मन में सलमान के खिलाफ बदला लेने की भावना है।

14 अप्रैल 2024 को सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बाइक सवार दो लोगों ने फायरिंग की थी। जांच में सामने आया कि यह हमला उन्हें डराने के मकसद से किया गया था, और इसके पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया।

2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बिश्नोई का नाम सुर्खियों में आया था। तब से उसने कई बार सलमान खान को खुलेआम धमकियां दी हैं।

Also Read
View All

अगली खबर