9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हम साथ-साथ हैं कि ये नन्हीं बच्ची आज ग्लैमर वर्ल्ड में मचा रही है धमाल, यहां देखिए

जोया अफरोज हम साथ-साथ है फिल्म में नीलम की छोटी बेटी के रूप में नजर आई थीं। जोया अफरोज की ताजा तस्वीरों को देख फैंस अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि ये वही नन्ही बच्ची है।

2 min read
Google source verification
zoya afroz

Zoya Afroz

फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाले बच्चे कई बार लोगों के जहन में बैठ जाते हैं। या तो बच्चे की मासूमियत या फिर एक्टिंग स्किल- कई दफा लोगों का दिल जीत लेती है। ऐसी एक फिल्म थी हम साथ-साथ हैं। बॉलीवुड फिल्मों का शौक रखने वाला शायद ही ऐसा कोई शख्स हो जिसने यह फिल्म न देखी हो। यह फिल्म आज भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। एवरग्रीन इस फिल्म में एक से बढ़कर एक सेलेब मौजूद थे और इस फिल्म का क्रेज आज भी लोगों के बीच वैसा ही बना हुआ है।

इसी फिल्म में एक नन्ही कलाकार थी जिसका नाम है जोया अफरोज। अगर आपने यह फिल्म देखी है तो पल भर में ही आपको इनका चेहरा याद आ जाएगा। जोया अफरोज आज बड़ी हो गई हैं और बचपन की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं। इतने सालों के ब्रेक के बाद अब जोया अफरोज ने पर्दे पर वापसी की है और वे इसमें कमाल करती दिख रही हैं। बता दें कि जोया अफरोज हमेशा ही ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी रही हैं। कई खिताब उन्होंने अपने नाम किए हैं।

जोया अफरोज ने फिल्म में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। सालों बाद भी लोग न तो उनका चेहरा भूल पाते हैं और ना ही उनका किरदार। आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्म में से एक है इस फिल्म के हर एक किरदार ने फैंस का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में नन्हीं बच्ची का किरदार निभाने वाली जोया अफरोज का आज पूरा लुक बदल गया है।

यह भी पढ़ेंः रणबीर कपूर के सवाल पर जब फंस गई आलिया भट्ट, ऐसे संभाली सिचुएशन

बता दें कि जोया अफरोज फिल्म में नीलम की छोटी बेटी के रूप में नजर आई थीं। जोया अफरोज की ताजा तस्वीरों को देख फैंस अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि ये वही नन्ही बच्ची है। बता दें कि जोया अफरोज एक सुपर मॉडल और एक्ट्रेस हैं।

यह भी पढ़ेंः ग्लैमर के मामले में उर्वशी रौतेला से कम नहीं हैं मां मीरा रौतेला, दंग रह जाते हैं लोग

बता दें कि जोया लखनऊ की रहने वाली हैं। जोया कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा भी ले चुकी हैं। जोया पॉण्ड्स फेमिना मिस इंडिया भी रह चुकी हैं। फिल्मों की बात करें तो जोया 'हम साथ साथ हैं' के साथ ही 'कहो ना कहो', 'प्यार के साथ तिया से', 'यह बेनकाब', 'स्वीटी वेड्स एनआरआई' जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी हैं।