scriptSeema Haider Sachin love story film karachi to noida auditions started | Seema Haider: सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी वाली मूवी में काम करने का मौका, फिल्म का नाम सुनकर पाकिस्तान तक मचेगा बवाल! | Patrika News

Seema Haider: सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी वाली मूवी में काम करने का मौका, फिल्म का नाम सुनकर पाकिस्तान तक मचेगा बवाल!

locationग्रेटर नोएडाPublished: Aug 10, 2023 12:18:08 pm

Submitted by:

Krishna Pandey

Seema Haider-Sachin Love Story Film पाकिस्तान की सीमा हैदर और सचिन के प्यार की कहानी इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इस फिल्म निर्माता अमित जानी उनकी प्रेम कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसके ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म का टाइटल भी मेकर्स ने डिसाइड कर लिया है।

_seema_haider_sachin_love_story.jpg
Seema Haider-Sachin love Story: पाकिस्तान से इंडिया आईं सीमा हैदर लगातार खबरों में बनी हुई है। ऑनलाइन गेम के जरिये अपने प्रेमी सचिन से मिली सीमा हैदर के बारे में जानने के लिए फिलहाल हर कोई उत्सुक है।

film On Seema Haider And Sachin Meena Love Story: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया टाइमलाइन पर सुर्खियों में रहने वाली विवादास्पद जोड़ी पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीना अब सिल्वर स्क्रीन पर छान के लिए तैयार हैं। सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.