30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider की फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का ट्रेलर रिलीज, 3 मिनट के डायलॉग ने भारत को चौंकाया

Karachi To Noida Trailer: सीमा हैदर की फिल्म 'कराची टू नोएडा' का ट्रेलर 26 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है इसमें कई अहम चीजें दिखाई गई है जो आपको चौंका सकती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
seema_haider_movie_karachi_to_noida_trailer_release.jpg

सीमा हैदर पर बनी फिल्न करानी टू नोएडा का ट्रेलर हुआ रिलीज

Karachi to Noida Trailer: पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) की लाइफ जर्नी पर फिल्म बन गई है इसका नाम 'कराची टू नोएडा' है इसका ट्रेलर गुरुवार 26 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है, फिल्म में सीमा जो अपने प्यार सचिन मीणा के लिए अपने 4 बच्चों को लेकर भारत आई थी उसका नाम सायमा हैदर रखा गया है...

सीमा हैदर का है अनोखा किरदार (Seema Haider Movie Karachi to Noida)
ट्रेलर में भारत से लेकर पाकिस्तान तक के कई सीन दिखाए गए हैं। फिल्म मे सीमा हैदर के अलावा पति सचिन मीणा (Sachin Meena) सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर (Gulam Haider) समेक कई किरदारों को दिखाया गया है। कराची टू नोएडा' में कई ऐसे डायलॉग दिखाए गए हैं जिनपर विवाद हो सकता है। यही नहीं जिस सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका जताई जा रही है, उसे फिल्म में रॉ का ही एजेंट बताया गया है।

कुछ घंटो में ही मिले हजारों व्यूज (Karachi to Noida Trailer)
फिल्म को प्रोड्यूसर अमित जानी (Amit Jani) ने जारी किया है, वहीं इसका निर्देशन जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) ने किया है और बता दें कि फिल्म में सीमा हैदर का रोल फरहीन फलर निभा रही हैं, वहीं सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव नजर आ रहे हैं, जैसे ही ट्रेलर ने रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर छा गया। वैसे बता दें, ये ट्रेलर लोगों को काफी इंप्रैस कर रहा है यही वजह है कि ट्रेलर को कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं।

Story Loader