scriptSeema Haider को जान का खतरा, हत्या करना चाहते हैं ये खूनी? Video रिलीज कर खोला राज! | Seema Haider, these two people want to kill her? She revealed the secret by posting a video! | Patrika News
बॉलीवुड

Seema Haider को जान का खतरा, हत्या करना चाहते हैं ये खूनी? Video रिलीज कर खोला राज!

Seema Haider ने वीडियो में चौंकाने वाला दावा किया है कि उनके पति गुलाम हैदर और एक अन्य व्यक्ति मोमिन मलिक उन्हें और उनके नए पति सचिन को पाकिस्तानी आतंकियों से मारने की योजना बना रहे हैं।

मुंबईSep 15, 2024 / 11:48 am

Vikash Singh

Seema Haider और Sachin Meena की लव स्टोरी ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं। सीमा, जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखती हैं, ने पबजी गेम के जरिए सचिन से प्यार किया और भारत आने का फैसला किया। हालांकि, वह गैरकानूनी तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आईं, लेकिन अब एक नया मोड़ इस कहानी में आ गया है।

पाकिस्तानी आतंकियों से खतरे का दावा

हाल ही में एक वीडियो में सीमा ने चौंकाने वाला दावा किया है कि उनके पति गुलाम हैदर और एक अन्य व्यक्ति मोमिन मलिक उन्हें और उनके नए पति सचिन को पाकिस्तानी आतंकियों से मारने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि अगर वह मारी जाती हैं, तो उनके पति की ‘नाक कटने’ की बात खत्म हो जाएगी। इस वीडियो के सामने आते ही लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, जिसमें उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
seema haider

सीमा ने जताई आतंकी हमले की आशंका

सीमा ने कहा कि गुलाम और मोमिन, पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ मिलकर उनकी हत्या करवा सकते हैं। वीडियो में सचिन मीणा भी सीमा के साथ नजर आ रहे हैं, और वह भी इस खतरे की बात को स्वीकारते दिखे।

यह भी पढ़ें

भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu का हॉट डांस वायरल, लीक हुआ था 22 मिनट का MMS, फैंस बोले- रहम करिए…

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

सीमा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ लोग उन्हें ‘पाकिस्तानी जासूस’ बता रहे हैं तो कुछ उन्हें खतरे में मान रहे हैं। वहीं, सीमा के भारत आने के तरीके और उनके भविष्य को लेकर अभी कोर्ट ने कोई ठोस फैसला नहीं लिया है।
यह भी पढ़ें

‘टेनिस वाली सानिया दूल्हा खोजेली पाकिस्तानी’ गाने पर Sania Mirza ने Khesari lal Yadav को भिजवा दिया था जेल, जानें पूरा मामला

क्या सीमा हैदर भारत में सुरक्षित हैं?

सीमा का कहना है कि वह और उनके पति सचिन अब खतरे में हैं। हालाँकि, सुरक्षा एजेंसियां और भारतीय न्याय प्रणाली इस मामले की जांच कर रही हैं, और इसे लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं आया है। यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस केस में कौन से नए मोड़ आते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Seema Haider को जान का खतरा, हत्या करना चाहते हैं ये खूनी? Video रिलीज कर खोला राज!

ट्रेंडिंग वीडियो