
शबाना के एक्सीडेंट से गुस्से में आया ये मशहूर एक्टर, कह डाला- यूरोप नहीं है, ना ही हमारी कार रेस लायक है, मैं हमेशा ड्राइवर को...
इस शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बॅालीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ( shabana azmi ) का बेहद खतरनाक कार एक्सीडेंट हुआ। इस खबर को सुन सभी सितारे और फैंस उनकी लंबी उम्र की दुआ मांग रहे हैं। लगातार शबाना को लेकर अपडेट्स सामने आ रही हैं। हाल ही एक्टर सतीश कौशिक ( satish kaushik ) शबाना का हालचाल जानने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान सतीश ने बताया कि उन्हें अगले 48 घंटों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।
सतीश कौशिक ने बताया कि 'शबाना अभी आईसीयू में हैं। मैं कल रात 10 बजे अस्पताल पहुंचा, लेकिन शबाना से बात नहीं हो पाई। उन्हें आंख के आसपास चोट आई है। अभी वे अगले 48 घंटे तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगी। वे जल्द ही ठीक हो जाएंगी।'
हादसे के बारे में बात करते हुए सतीश ने कहा कि 'जावेद साहब दूसरी कार में थे जो कि शबाना की कार के पीछे थी। घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें हादसे का पता लग गया होगा। यह बहुत जरूरी है कि हमें हाइवे पर धीमी गति से गाड़ी चलाना सीख लेना चाहिए। हम यूरोप में नहीं है ना ही हमारी गाड़ियां किसी रेस लायक बनाई गई हैं।
मैं हमेशा अपने ड्राइवर को 70 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने को कहता हूं।' गौरतलब है कि इस रविवार शाम 6 बजे शबाना को अल्ट्रासोनोग्राफी के लिए भेजा गया था। उन्हें गर्दन के एरिया में चोट लगी है।
Published on:
20 Jan 2020 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
