20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO LEAK: गोवा में नजर आए शाहरुख और आलिया भट्ट

इन दिनों गौरी शिंदे की अगली फिल्म की शूटिंग गोवा में जारी है। शाहरुख और आलिया पर फिल्माए जा रहे हैं सीन

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Feb 22, 2016

Alia bhatt

Alia bhatt

मुंबई। हाल ही एक अवॉर्ड समारोह में आलिया भट्ट ने शाहरुख खान से कहा, एसआरके अपनी पैंट उतारो...। यह सुनते ही किंग खान सकते में आ गए। हकलाते हुए शाहरुख ने कहा- नहीं- नहीं आलिया, ये पब्लिक शो है। मैं ऐसा नहीं कर सकता। वैसे भी मैं तुम्हारे परिवार की तरह...दरअसल दोनों एक-दूसरे मजाक कर रहे थे। बाद में दोनों ने एक साथ परफॉर्मेंस भी दी। खैर यह तो अवॉर्उ की बात हुई। ताजा खबर यह है कि इन दिनों दोनों गोवा में रोमांस कर रहे हैं। अरे, सचमुच नहीं...दरअसल डायरेक्टर गौरी शिंदे की अगली फिल्म में वो दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैंं। इस फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू हो चुकी है और फैन्स ने इस फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें लीक कर दी हैं।

इन हल्की धुंधली तस्वीरों में शाहरुख और आलिया एक बोट पर नजर आ रहे हैं। यह शूटिंग गोवा के दक्षि‍ण कैरमबोलिम की जुआरी नदी में हो रही है। गौरी शि‍ंदे ने इस फिल्म के बारे में पहले एक इंटरवयू में कहा था कि यह फिल्म एक टिपिकल रोमांटिक फिल्म नहीं है। इसके लिए इंताजार करिए और फिर देखि‍ए। फिलहाल इस फिल्म कर अभी टाइटल फाइनल नहीं हुआ है।

शाहरुख खान ने भी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, मुझे महिलाओं के साथ काम करना पसंद है और इसलिए मैं गौरी शिंदे की फिल्म कर रहा हूं। इस फिल्म में मेरी को-स्टार आलिया भट्ट हैं और फिल्म किसी आम लव स्टोरी पर बेस्ड नहीं है। मुझे गौरी की फिल्ममेकिंग मजेदार लगती है।

इन‍ दिनों शाहरुख पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान संग अपनी अगली फिल्म रईस की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट जल्द फिल्म कपूर एंड सन्स में लीड रोल में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें

image