Video: ‘मन्नत’ के पास झुग्गी की औरत ने अबराम को बोला था जबराम, SRK ने दिया था प्यारा जवाब
अपनी दमदार एक्टिंग, बेहतरीन हाजिर जवाबी और कड़क स्वैग से फैंस के दिलों पर राज करने वाले एक्टर शाहरुख खान आज 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनकी एक झलक के लिए फैन्स बेताब रहते हैं। ऐसे में एक झुग्गी में रहने वाली महिला ने उनके बेटे अबराम को जबराम कहा तो किंग खान ने बहुत की सादगी से रिएक्ट किया