
'मरजावां' की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने की थी निर्देशक की बड़ी मदद, रितेश आज भी हैं शुक्रगुजार
फिल्म 'मरजांवा' ( Marjaavaan ) इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मूवी में एक्टर सिद्घार्थ मल्होत्रा ( siddharth malhotra ) , तारा सुतारिया ( tara sutaria ) , रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh ) और रितेश देशमुख ( Riteish Deshmukh ) लीड रोल में हैं। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर हाल में एक खुलासा हुआ है। रितेश ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 'मरजांवा' के कुछ वीएफएक्स शॅाट्स के लिए उन्होंने बॅालीवुड स्टार शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की मदद ली थी।
आनंद एल रॅाय की फिल्म 'जीरो' ( Zero ) में शाहरुख ने बौने का किरदार अदा किया था। इस दौरान शाहरुख की शानदार वीएफएक्स टीम ने उन्हें बौना दिखाने में मदद की थी। 'जीरो' की शूटिंग के दौरान ही रितेश 'मरजावां' की शूटिंग कर रहे थे। एक्टर ने बताया कि उस दौरान शाहरुख ने मिलाप को वीएफएक्स सुधारने के लिए कुछ औजार दिए थे।
गौरतलब है कि पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी बनी है। वहीं फिल्म में रितेश देशमुख विलेन बने हैं। ऐसा पहली बार होगा जब विलेन के साथ- साथ रितेश बौने शख्स का रोल निभाएंगे। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी।
Published on:
13 Nov 2019 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
