18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan Trailer: ‘जवान’ के लिए 25 साल के करियर में पहली बार गंजे हुए शाहरुख, सामने आई फिल्म कहानी

Shah Rukh Khan Movie Jawan Trailer: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जवान' के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन है।

less than 1 minute read
Google source verification
shah rukh khan

जवान के ट्रेलर में साउथ स्टार विजय सेतुपति और बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान

Shah Rukh Khan Movie Jawan Trailer: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही शाहरुख ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में आ गए हैं। फिल्म के ट्रेलर में एक्शन सीन और शाहरुख का अलग लुक लोगों को भा रहा है। ट्रेलर से साफ है काफी एंटरटेन करने वाली है। करीब दो मिनट के ट्रेलर में शाहरुख खान के कई लुक दिखाए गए हैं। पहली बार शाहरुख पर्दे पर गंजे भी दिख रहे हैं।

शाहरुख का है डबल रोल
इस फिल्म में शाहरुख खान जबल रोल में दिखेंगे। फिल्म की कहानी के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान की डबल भूमिका होगी, जिसमें एक बुरा तो एक अच्छा इंसान है। दीपिका उनकी प्रेमिका की भूमिका में दिख सकती हैं। वहीं नयतनातारा पुलिस अफसर बनी हैं तो विजय सेतुपति के रोल को लेकर अभी संस्पेंस है। हालांकि फिल्म की असली कहानी क्या है, इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी फिल्म निर्माताओं की ओर से नहीं दी गई है। फिल्म के एंड को लेकर भी कहा जा रहा है कि ये सबको चौंका सकता है।

यह भी पढ़ें: जवान का ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें

शाहरुख के साथ दिखेंगी साउथ की स्टार नयनतारा
शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा भी नजर आएंगी। 'जवान' के निर्देशक एटली हैं और इसे गौरी खान के रेड चिली एंटरटेनमेंट ने बनाया है। शाहरुख की ये फिल्म इस साल 7 सितंबर 3 भाषाओं में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: कश्मीर फाइल्स की एक्ट्रेस भाषा सुंबली की बात सुन सबको लग रहा झटका, ये तो गलत हो गया