23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान नेट वर्थ 2023, पठान से बदली किस्मत, कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश

Shah Rukh Khan Net Worth: शाहरुख खान की नेट वर्थ 2023 पर नजर डाले तो शाहरुख बन चुके हैं बने विश्व के चौथे सबसे अमीर एक्टर। लेकिन अमीर एक्टर की लिस्ट में बॉलीवुड में पहले नंबर पर आता है शाहरुख का नाम। यह कहना गलत नहीं होगी कि फिल्म पठान से बदली है बादशाह की किस्मत। किंग की कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे आपके होश।

3 min read
Google source verification
shah_rukh_khan_richest_actor.jpg

Shah Rukh Khan Richest Actor

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड बादशाह, किंग खान या फिर कहें करोड़ों दिलों की धड़कन जहन में नाम सिर्फ एक ही एकटर का आता है शाहरुख खान। अपनी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से ही आज शाहरुख खान विश्व के चौथे सबसे अमीर अभिनेता बन चुके हैं। उन्होंने टॉम क्रूज को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। शाहरुख खान ने कई एक्टर्स को पीछे छोड़कर यह पायदान हासिल किया है। अब उनसे आगे कोई बॉलीवुड एक्टर तो नहीं अमीर है लेकिन हॉलिवुड एक्ट्रेस में शाहरुख से आगे बेन जॉनसन, टाइलर पेरी और जेरी सीनफेल्ड का नाम है। शाहरुख खान की कुल संपत्ति 770 मिलियन डॉलर है। वहीं, टॉम क्रूज की कुल संपत्ति 620 मिलियन डॉलर है। छठे नंबर पर जैकी चैन है, जिनकी कुल संपत्ति 520 मिलियन है। सातवें नंबर पर जॉर्ज क्लूनी है, जिनकी कुल संपत्ति $500 मिलियन है। आठवें नंबर पर रॉबर्ट डी नीरो है, जिनकी कुल संपत्ति $500 मिलियन डॉलर है। लेकिन अगर बॉलीवुड के अमीर एक्टर्स लिस्ट पर नजर डाले तो शाहरुख खान ही है बॉलीवुड के बादशाह। जिन्होंने शहंशान को भी कमाई के मामले में मात दे दी है।

शाहरुख खान टॉप फाइव सबसे ज्यादा अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है। इस लिस्ट में शाहरुख से पहले सभी हॉलिवुड स्टार्स का नाम है। लेकिन सिर्फ अगर बॉलीवुड का बात करें तो शाहरुख खान पहले नंबर पर है। शाहरुख खान की 2023 में कुल संपत्ति 700 मिलियन डॉलर है, जिसकी भारतीय मूल्यों में कुल कीमत 6289 करोड़ रुपये से अधिक है।

यह भी पढे़ं: एडवांस बुकिंग में अजय देवगन की फिल्म भोला ने की इतने करोड़ रुपए की कमाई

शाह रुख खान की पिछली फिल्म जीरो थी जो कि चार साल पहले रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म जीरो के बाद से शाहरुख ने चार साल का ब्रेक लिया था। अब 4 सालों बाद किंग खान ने एक बार फिर से बड़े पर्दे पर फिल्म 'पठान' (Pathaan) से वापसी कर कहर बरपाया है। 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान को अबतक 3 महीने के ऊपर हो चुके हैं, लेकिन फिल्म अभी भी लगातार सिनेमाहॉल में अपनी खास जगह बनाए हुए है। इसके साथ ही फिल्म पठान 22 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हुई थी। पठान ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है। इस फिल्म में 'शाहरुख खान' (Shah Rukh Khan) के अलावा 'दीपिका पादुकोण' (Deepika Padukone) और 'जॉन अब्राहम' (John Abraham) ने लीड रोल निभाया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि चार सालों बाद फिल्म पठान से शाहरुख खान की वापसी ने उनकी किस्मत बदल दी है।

शाहरुख खान आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक है। इसमें उनके पार्टनरशिप जूही चावला के साथ है। वहीं, शाहरुख खान का रेड चिलीज नाम का फिल्म प्रोडक्शन हाउस के भी मालिक हैं। इस फिल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी हुई कई वेब सीरीज और फिल्में भी रिलीज हुई है। शाहरुख खान एक वीएफएक्स स्टूडियो भी चलाते हैं जो कि बॉलीवुड और भारत में बनने वाली कई फिल्मों के वीएफएक्स का भी काम करती है। फिल्मों के अलावा ऐडवर्टिसमेंट और एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करते हैं। शाहरुख खान की गल्फ देशों में बहुत ज्यादा लोकप्रियता है। इसके चलते वे दुबई, कतर और सऊदी अरब जैसे देशों के ब्रांड्स से भी काफी विज्ञापन करते हैं। फिल्म पठान की सक्सेस का ही असर है कि अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Net Worth) के पास कई फिल्में पाइपलाइन में मौजूद है, जिनकी सुपरहिट होने के पूरे आसार हैं। फिल्म पठान (Pathan) के बाद किंग खान (Shah Rukh Khan Movies) की फिल्म जवान (Jawan), डंकी (Dunki), डॉन 3 (Don 3) और धूम 4 (Dhoom 4) रिलीज होगी। इन फिल्मों पर नजर डालें तो यह सभी मेगा बजट फिल्में हैं और पठान के बाद लोगों को पूरी उम्मीद है कि उनकी यह सभी फिल्में एक के बाद एक कई इतिहास रचेंगी।

यह भी पढ़ें: रिलीज के 5 दिन पहले ही ऑनलाइन लीक हुई अजय देवगन की फिल्म भोला