scriptShah Rukh Khan on His Son Abram Khan What he think of actrs fans | घर के बाहर Shah Rukh Khan के फैंस की भीड़ देखकर क्या सोचते हैं छोटे बेटे Abram? | Patrika News

घर के बाहर Shah Rukh Khan के फैंस की भीड़ देखकर क्या सोचते हैं छोटे बेटे Abram?

locationनई दिल्लीPublished: Nov 06, 2022 10:07:24 am

Submitted by:

Vandana Saini

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल में अपने ट्विटर पर #AskSRK सेशन किया, जिसमें उनके फैंस ने उनसे काफी अतरंगी सवाल किए। इन्हीं सवालों में एक सवाल उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान (AbRam Khan) से जुड़ा भी पूछा गया।

 Shah Rukh Khan के फैंस की भीड़ देखकर क्या सोचते हैं छोटे बेटे Abram
Shah Rukh Khan के फैंस की भीड़ देखकर क्या सोचते हैं छोटे बेटे Abram
बॉलीवुड के बादशाह और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फैन फॉलोइंग से कौन अनजान है। उनके जन्मदिन से लेकर किसी भी खास मौके पर उनके घर के बाहर करोड़ों की संख्या में फैंस का जमावड़ा देखने को मिलता है। ऐसे मेला लग जाता है जिसमें अगर कोई को जाए तो शायद शाम को ही अपने घर लौटे। इसी फैंस की भीड़ को लेकर उनके छोटे बेटे अबराम खान (AbRam Khan) क्या सोचते हैं। इसके बारे में खुद हाल में शाहरुख ने खुलासा किया। इन दिनों शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.