23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan में विजय सेतुपति नहीं हैं असली विलेन, जानिए फिर किससे भिड़ने वाले हैं शाहरुख खान

Jawan Villain: 'जवान' में असली विलेन कौन है? यह जानने के लिए लोग बेताब हैं। शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति ने अब इस सवाल पर चुप्पी तोड़ी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Shah Rukh Khan or Vijay Sethupathi in Jawan but who is real villain

जवान में कौन है असली विलेन?

Jawan Villain: मंगलवार को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप में शाहरुख और विजय 'जवान' से जुड़े कुछ अहम सवालों के शानदार जवाब देते नजर आ रहे हैं। इस सवाल जवाब के दौरान पता चलता है कि इस फिल्म में विलेन कौन है और हीरो कौन है।

कौन है असली विलेन
जब विजय सेतुपति से पूछा गया कि फिल्म में कौन है विलेन? तो उन्होंने कहा, “जब भी मैं विलेन का किरदार निभाता हूं तो मैं विलेन नहीं होता हूं हीरो विलेन होता है। क्योंकि मैं अपना काम कर रहा होता हूं और अगर कोई और मेरे काम के बीच में आता है तो मेरे लिए वो विलेन हैं मैं नहीं। तो शाहरुख विलेन हैं।”

बादशाह ने दिया मजेदार जवाब
इसी दौरान जब शाहरुख खान से पूछा गया कि फिल्म में विलेन कौन है? तो उन्होंने कहा, “मैं अच्छा हूं, बुरा हूं। पुण्य हूं या पाप हूं। ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं। तो ये एक आम आदमी जो अनकॉमन चीजें करता है। जो हर किसी की भलाई के लिए अबनॉर्मल चीजें कर रहा है।”


यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार 100 करोड़ से होगी ओपनिंग, सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है जवान


किंग खान के दिखेंगे कई रुप

जवान में शाहरुख खान के फैंस को कई रुप दिखने वाले हैं। शाहरुख खान 7 अलग अवतार में नजर आएंगे। हर लुक पहले से अलग है। इसी वजह से फिल्म को लेकर क्रेज बहुत ज्यादा है। जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धी डोगरा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है।