
जवान में कौन है असली विलेन?
Jawan Villain: मंगलवार को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप में शाहरुख और विजय 'जवान' से जुड़े कुछ अहम सवालों के शानदार जवाब देते नजर आ रहे हैं। इस सवाल जवाब के दौरान पता चलता है कि इस फिल्म में विलेन कौन है और हीरो कौन है।
कौन है असली विलेन
जब विजय सेतुपति से पूछा गया कि फिल्म में कौन है विलेन? तो उन्होंने कहा, “जब भी मैं विलेन का किरदार निभाता हूं तो मैं विलेन नहीं होता हूं हीरो विलेन होता है। क्योंकि मैं अपना काम कर रहा होता हूं और अगर कोई और मेरे काम के बीच में आता है तो मेरे लिए वो विलेन हैं मैं नहीं। तो शाहरुख विलेन हैं।”
बादशाह ने दिया मजेदार जवाब
इसी दौरान जब शाहरुख खान से पूछा गया कि फिल्म में विलेन कौन है? तो उन्होंने कहा, “मैं अच्छा हूं, बुरा हूं। पुण्य हूं या पाप हूं। ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं। तो ये एक आम आदमी जो अनकॉमन चीजें करता है। जो हर किसी की भलाई के लिए अबनॉर्मल चीजें कर रहा है।”
किंग खान के दिखेंगे कई रुप
जवान में शाहरुख खान के फैंस को कई रुप दिखने वाले हैं। शाहरुख खान 7 अलग अवतार में नजर आएंगे। हर लुक पहले से अलग है। इसी वजह से फिल्म को लेकर क्रेज बहुत ज्यादा है। जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धी डोगरा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है।
Updated on:
06 Sept 2023 02:44 pm
Published on:
06 Sept 2023 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
