
नई दिल्ली | बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में अपना जन्मदिन फैंस के साथ मनाया था। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। अब हाल ही में शाहरुख को लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आई है वो ये कि उनके पास चांद पर ज़मीन का एक टुकड़ा है। लेकिन क्या आपको पता है शाहरुख के पास ये ज़मीन कैसे आई।
View this post on InstagramThank you all for making my birthday so special. Love you always...
A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस की कमी नहीं है। फैंस शाहरुख खान की एक्टिंग के ही नहीं बल्कि उनकी पर्सनैलिटी के भी दिवाने हैं। ऐसी ही दिवानगी दिखाई है शाहरुख खान की एक आस्ट्रेलियाई महिला फैन ने, जिन्होंने बादशाह खान के लिए चांद पर ज़मीन का एक टुकड़ा खरीद लिया है। वो शाहरुख को ये टुकड़ा पहले भी गिफ्ट कर चुकी हैं। बता दें कि शाहरुख के पास चांद पर एक जमीन पर ये टुकड़ा काफी पहले से है। दरअसल ये महिला शाहरुख खान के लिए हर साल चांद पर जमीन खरीदती है। शाहरुख को इसके लिए हर साल लूनार रिपब्लिक सोसाइटी (Lunar Republic Society) की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।
View this post on InstagramA post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on
जानकारी के मुताबिक, शाहरुख (Shah Rukh Khan) अपनी इस आस्ट्रेलियाई महिला फैन से मुलाकात भी कर चुके हैं। शाहरुख को हाल ही में उनके जन्मदिन के मौके पर भी फैंस ने ढेरों गिफ्ट दिए हैं। किंग खान के फैंस अक्सर उन्हें तोहफे देते रहते हैं। बता दें कि शाहरुख ने अपनी पिछली फिल्म जीरो में अंतरिक्ष यात्री का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में वो सबसे पहले मंगल ग्रह पर जाने वाले राकेश शर्मा का किरदार में नजर आए थे। और अब तो शाहरुख के पास चांद पर ज़मीन भी है। खबर ये भी है शाहरुख जल्द ही अपनी नेक्स्ट फिल्म का अनाउंसमेंट कर सकते हैं।
Published on:
13 Nov 2019 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
