
pathaan
हाल ही में रिलीज हुए पठान के ट्रेलर ने सभी को हैरान कर दिया था। फिल्म में हर किसी का लुक चौंकाने वाला था। दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान से लेकर जॉन अब्राहम धांसू अंदाज में नजर आए। कुल मिलाकर ट्रेलर को खूब पसंद किया गया। अब फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर खबर सामने आ रही है। खबर है कि पठान को ओटीटी पर शर्तों के साथ रिलीज किया जाएगा। कोर्ट ने इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट ने पठान में कुछ बदलाव करने के निर्देश देते हुए कहा कि, फिल्म में बदलाव किये जाएं ताकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दृष्टिबाधित भी फिल्म का लुत्फ उठा सकें। उच्च न्यायालय ने बदलाव करने के बाद सीबीएफसी (CBFC) से दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए कहा है।
अदालत ने निर्माताओं को 20 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिये हैं। वहीं, सीबीएफसी से 10 मार्च तक फैसला करने को कहा है। हालांकि, सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर अदालत ने कोई निर्देश नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर कर दिखाया अपने कपड़ों का स्टॉक
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने फिल्म के लिए बड़ा अमाउंट चार्ज किया है। शाहरुख खान ने पठान फिल्म में काम करने के लिए 100 करोड़ रुपये लिए हैं।
वहीं दीपिका की बात करें तो दीपिका पादुकोण ने फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपये लिए हैं। जॉन अब्राहम (John Abraham) ने पठान फिल्म में विलेन का किरदार अदा किया है। पठान फिल्म के लिए जॉन ने काफी पैसे चार्ज किए हैं। उन्होंने फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये लिए हैं।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम की फिल्म पठान का ट्रेलर तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है। जिसमें हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल शामिल हैं। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें- पल्लवी जोशी का हुआ एक्सीडेंट
Published on:
17 Jan 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
