6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में रखने जा रही हैं कदम!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों ज़ोया डिजिटल नेटफ्लिक्स के लिए कॉमिक बुक आर्ची की हिंदी फिल्म पर काम कर रही हैं। ये टीनएज की स्टोरी है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म से सुहाना अपना डेब्यू कर सकती हैं।

2 min read
Google source verification
suhana_khan.jpg

Suhana Khan

नई दिल्ली। शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वह इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं। अभी तक उन्होंने फिल्मों में कदम नहीं रखा है लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि सुहाना को निर्देशक जोया अख्तर लॉन्च करेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों ज़ोया डिजिटल नेटफ्लिक्स के लिए कॉमिक बुक आर्ची की हिंदी फिल्म पर काम कर रही हैं। ये टीनएज की स्टोरी है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म से सुहाना अपना डेब्यू कर सकती हैं। जोया फिल्म के लिए अभी कास्टिंग कर रही हैं लेकिन सुहाना उनकी पहली पसंद हैं। फिल्म शुरुआती चरण में है। फिल्म की कहानी आर्ची और उसके दोस्तों के ग्रुप के बीच घूमती है। इसमें रेगी, जुगहेड, बेट्टी, वेरोनिका, मूस, मिज, दिल्टन, बिग एथेल, मिस्टर लॉज, मिस ग्रुंडी, पॉप टेट, मिस्टर वेदरबी, स्मिथर्स, स्टीवंस जैसे रोल हैं।

ये भी पढ़ें: सनी लियोनी की अजीबो गरीब शर्त, लव मेकिंग सीन करने से पहले मांगती है Co-Star से HIV रिपोर्ट

फिल्म को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इसे सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है। बता दें कि इन दिनों सुहाना खान न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई कर रही हैं। यहां से वह अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कई बार वह अपने बोल्ड लुक के कारण सुर्खियों में आ जाती हैं।

ये भी पढ़ें: रेखा और अन्य एक्ट्रेसेस से अफेयर के सवालों वाले इंटरव्यू के बाद जया बच्चन पर गुस्सा हो गए थे अमिताभ

वहीं, शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म जीरो में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में थीं। आनंद एल रॉय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। जिसके बाद शाहरुख खान ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। अब वह 'पठान' फिल्म से दोबारा वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं।