
शाहरुख खानरोमांस के किंग शाहरुख खान के पास एक Bugatti Veyron कार है। इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपए है।
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच सेलेब्स अपने घरों में वक्त बिता रहे हैं। इस बीच सेलिब्रिटीज अपने थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आलिया भट्ट सारा, अली खान, दीपिका पादुकोण, रणबीर और अमिताभ सहित कई सेलेब्स ने लॉकडाउन के बीच अपनी थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। अब इस लिस्ट में अभिनेता शाहरुख खान भी शामिल हो गए हैं।
View this post on InstagramGuess the superstar in this throwback picture 😍
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) on
शाहरुख की स्कूली दिनों तस्वीर हुई वायरल
किंग खान यानी शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वायरल फोटो में शाहरुख खान थ्री पीस सूट में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वे स्कूल की ड्रेस में दिख रहे हैं। फैंस उनकी स्कूली ड्रेस की फोटो देखकर हैरान हैं कि स्कूल के दिनों में शाहरुख खान ऐसे दिखते थे। शाहरुख खान की इस फोटो में सबसे ज्यादा सुर्खियां उनका लुक बटोर रहा है। क्योंकि किंग खान इसमें मूछों में दिखाई दे रहे हैं।
कॅरियर में दी कई हिट फिल्में
शाहरुख के फैंस भी उनकी तस्वीर पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि फिल्मों में आने से पहले शाहरुख अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन किया। शाहरुख ने बॉलीवुड फिल्म 'दीवाना' से डेब्यू किया। इससे पहले उन्होंने अपने शुरुआती कॅरियर में कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया। जिनमें 'फौजी' और 'सर्कस' जैसे सीरियल शामिल हैं। शाहरुख ने अपने कॅरियर में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, 'वीर जारा', 'दिल तो पागल है', 'देवदास', 'कल हो ना हो' और 'डर' जैसी कई रोमांटिक और हिट फिल्में दी हैं। आज शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह बने बैठे हैं।
Updated on:
29 May 2020 11:44 am
Published on:
29 May 2020 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
