29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान की जेल तोड़ सलमान को निकालेंगे शाहरुख, टाइगर-3 का सबसे सनसनीखेज सीन हुआ लीक

Shah Rukh Khan: सलमान खान की टाइगर सीरीज की अगली फिल्म 10 नवंबर को रिलीज हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
shahrukh Salman

पठान के एक सीन में सलमान खान और शाहरुख खान।

Shah Rukh Khan: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म में सनी देओल का पाकिस्तान जाकर वहां से अपने बेटे को छुड़ा लाने की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अब कुछ ऐसा ही शाहरुख भी करने जा रहे हैं। शाहरुख ऐसा सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में करने जा रहे हैं। जिसमें शाहरुख कैमियो रोल करने जा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टाइगर 3' में एक बार फिर सलमान खान जासूस की भूमिका में नजर आएंगे। सलमान ने जिस तरह से फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान की मदद की थी। कुछ इसी तरह शाहरुख 'टाइगर 3' में सलमान की मदद करेंगे। जानकारी के मुताबिक, 'टाइगर 3' में सलमान खान पाकिस्तान में गिरफ्तार हो जाएंगे। जिसके बाद शाहरुख जेल तोड़ते हुए उनको लाने की कोशिश करेंगे। शाहरुख बाइक से जेल में एंट्री मारेंगे और सलमान को निकालेंगे। फिल्म के कुछ सीन लीक हुए हैं, जिसमें शाहरुख को ऐसा करते दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि ये बाइक चेज सीक्वेंस गदर 2 के हैंडपंप उखाड़ने के सीन से भी ज्यादा सनसनीखेज होने वाला है।

यह भी पढ़ें: 'गदर 2' ने आमिर की 'दंगल' को पीछे छोड़ा, KGF-2 की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ी सनी की फिल्म