
shah rukh khan son aryan khan ready to debut in Bollywood
Aryan Khan Bollywood Debut: बाॅलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं। लेकिन वह अपने पिता की तरह एक्टिंग नहीं करने चाहते हैं बल्कि वह कैमरे के पीछे से काम करना चाहते हैं। शाहरुख खान के फैंस भी शाहरुख खान के बेटे को बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे। लेकिन अब शाहरुख खान के बेटे ने अपना करियर चुन लिया हैं।
आर्यन खान ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से ग्रेजूएशन पूरा किया था। उनके पास फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में स्नातक की डिग्री है। अब वह पढ़ाई के बाद प्रैक्टिकल काम पर फोकस करने वाले हैं। लेकिन वह अपने पिता की तरह एक्टिंग नहीं बल्कि राइटिंग का पैशन फॉलो करेंगे। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हिरों नहीं बल्कि राइटिंग का पैशन फॉलो करना चाहते हैं।
आर्यन खान ने एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि- वह एक वेब सीरीज और एक फीचर फिल्म के लिए काम करेंगे जो उनके पिता के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनेगी। बता दे कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो आर्यन खान के इस ओटीटी सीरीज को इस वर्ष रिलीज किया जा सकता है। आर्यन खान की यह वेब सीरीज एक फैन पर आधारित होगी जिस पर आर्यन बिलाल सिद्धकी के साथ बतौर को-राइटर काम कर रहे हैं।
आपको बता दे कि हाल ही में खबर यह भी आ रही थी कि- शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी बाॅलीवुड मे जल्द डेब्यू करने वाली हैं। बता दे कि सुहाना खान बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज में नजर आएंगी जिसे जोया अख्तर निर्देशित करेंगी। शाहरुख खान के फैंस शाहरुख खान के बच्चों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
Updated on:
27 Feb 2022 12:31 pm
Published on:
27 Feb 2022 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
