
शाहरुख खान को हीरो लेकर बनाई हेमा मालिनी की फिल्म 'दिल आशना है' में दिव्या भारती हीरोइन थीं।
Shah Rukh Khan Stardom Predists by Hema Malini Guru Ma: शाहरुख खान को 1991 में सिर्फ गिनचुने लोग पहचानते थे। ये वो वक्त था जब शाहरुख टीवी के बाद फिल्म पाने की कोशिश में लगे थे। इन्हीं दिनों यानी साल 1992 में शाहरुख के करियर की शुरुआत से सालभर पहले एक भविष्यवाणी की गई थी। जो बिल्कुल सच साबित हुई, ये भविष्यवाणी एक्ट्रेस हेमा मालिनी की गुरु मां ने की थी।
'ये टीवी का लड़का बहुत बड़ा सुपरस्टार बनने जा रहा है'
हेमा मालिनी ने एक लहरें टीवी को एक इंटरव्यू में साल 1991 का एक दिलचस्प किस्सा बताया है। हेमा मालिनी ने बताया है कि वो 'दिल आशना है' बना रही थीं। उनको एक नए चेहरे की तलाश थी। टीवी पर फौजी सीरियल में उन्होंने शाहरुख खान को देखा और रोल के लिए पसंद कर लिया। शाहरुख खान को उन्होंने बुलवाया और जब उनकी मुंबई में मुलाकात हुई तो उन्होंने अपनी गुरु मां से भी शाहरुख को मिलवाया।
हेमा मालिनी कहती हैं, मेरी गुरु मां ने शाहरुख खान को देखकर कहा था कि तुम्हारी फिल्म का ये हीरो सुपरस्टार बनने जा रहा है। उन्होंने ही फिल्म का नाम 'दिल आशना है' सुझाया और फिर कहा कि तुम्हें एक बड़ा हीरो मिलने जा रहा है।
जो गुरु मां ने कहा, वो सच साबित हुआ: हेमा मालिनी
हेमा के मुताबिक उन्होंने अपनी गुरु मां से कहा कि हमारा ये हीरो तो एकदम नया लड़का है और किसी फिल्मी परिवार से भी नहीं है। सिर्फ टीवी पर इसने काम किया है। इस पर गुरु मां ने कहा कि मैं कह रही हूं, देख लेना तुम्हें बड़ा हीरो मिलने वाला है। हेमा मालिनी ने अपनी गुरु मां की बात को याद करते हुए कहा कि उनकी बात एकदम सच साबित हुई। मुझे भी अंदाज नहीं था कि शाहरुख खान इतने बड़े स्टार बन जाएंगे लेकिन वो इतने साल से स्टार हैं। शायद गुरु मां देख सकती थीं कि आने वाले साल में क्या होने वाला है।
हेमा मालिनी ने अपनी भी कई सफल फिल्मों का श्रेय अपनी गुरु मां को दिया है। उन्होंने बताया कि गुरु मां ने ही 'मीरा' से लेकर 'बागबान' तक कई फिल्मों में काम करने की सलाह उनको दी थी। गुरु मां ने ही उन्हें शादी करने की भी सलाह दी थी।
Updated on:
12 Jul 2023 03:29 pm
Published on:
12 Jul 2023 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
