
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान
Shah Rukh Khan ASK SRK: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का पहला गाना 'लुट पुट गया' आज रिलीज हो गया है और आज ही किंग खान ने फैंस को सरप्राइज देते हुए ट्विटर पर आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन रखा। जिसमें एक बार फिर उन्होंने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए। साथ ही बॉलीवुड के बादशाह ने अपनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर एक बड़ा ऐलान भी किया है।
डंकी के लिए शाहरुख खान ने किया ये ऐलान
आज शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन की शुरुआत की और अभी एक फैन ने उनसे पूछा, “सर ‘डंकी’ के लिए फ्रंट सीट बुक करूं या फिर कॉर्नर वाली? इसका जवाब देते हुए किंग खान ने लिखा, “भाई मेरा तो मनना है कि फिल्म हाउसफुल जाएगी… घर से ही सोफा लेके आ जाना सीट तो नहीं मिलेगी...’ शाहरुख के इस जवाब को उनके फैंस अब काफी लाइक कर रहे हैं।
इस सेशन के दौरान शाहरुख ने ये भी खुलासा किया है कि वो ‘डंकी’ और उनकी लाडली सुहाना खान की फिल्म ‘द आर्चीज’ में से किसको लेकर ज्यादा एक्साइटिड हैं। सेशन में जन एक फैन ने शाहरुख से पूछा, “आप किसके लिए ज्यादा एक्साइटिड हैं ‘डंकी’ और ‘आर्चीज’?... तो शाहरुख खान ने कहा, ‘सुहाना को ‘डंकी’ से प्यार है और मुझे ‘आर्चीज’ से… मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच सब कुछ सुलझ गया है।”
शाहरुख खान ने बताया बिना टिकट कैसे देख सकते हैं ‘डंकी’
इसी दैरान एक फैन ने शाहरुख खान ने पूछा, “थिएटर में जाने के लिए कोई डंकी वे (बिना टिकट का रास्ता) है क्या हाहा #AskSRK @iamsrk..” इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, “जब मैं छोटा था तो फिल्में देखने के लिए एक प्रोजेक्शनिस्ट को पटा लेता था…आप भी इसे आजमाएं… शायद ये काम कर जाए.. लेकिन किसी को ये मत बताना कि मैंने तुम्हें ये बताया है… ये हमारा सीक्रेट है..#डंकी। इस जवाब से शाहरुख खान ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया।
जानिए अपनी परेशानियों कैसे निपटते हैं शाहरुख खान
इसके अलावा एक फैन ने शाहरुख खान से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल किया। उसने पूछा, “वो कौन सा वक्त था जब आप सबसे ज्यादा चिंता में थे… और आपने अपनी घबराहट से कैसे निपटे..?’ इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, “मैं शांत रहकर इससे निपटता हूं… इसके साथ ही थोड़ा लिखता हूं और बच्चों के साथ वक्त बिताता हूं।”
Updated on:
22 Nov 2023 06:36 pm
Published on:
22 Nov 2023 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
