25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gadar 2: सनी और शाहरुख की लड़ाई बॉक्स ऑफिस पर भी, 26 साल में ये तीसरी बार, फिर वही तकरार

Shah Rukh Khan Vs Sunny Deol At The Box Office: शाहरुख खान और सनी देओल के बीच 26 साल से ज्यादा वक्त तक बातचीत नहीं हुई। लेकिन इतने सालों में बॉक्स ऑफिस पर 2 बार जमकर लड़ाई हुई।

3 min read
Google source verification
Shah Rukh Khan Vs Sunny Deol At The Box Office History Is Repeating For 3rd Time After releasing Gadar 2

शाहरुख खान और सनी देओल

Shah Rukh Khan Vs Sunny Deol At The Box Office: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सनी देओल और शाहरुख खान का इतिहास काफी पुराना है। इन दोनों ने फिल्म डर में एक साथ अभिनय किया और फिर यश चोपड़ा ने कुछ ऐसा किया जिस वजह से सनी देओल ने शाहरुख खान से दूरियां बना ली।

सनी ने एक चैट में खुलासा किया था, “वह मेकर्स से नाराज थे क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि फिल्म में विलेन को ज्यादा वेटेज दिया गया था। फिल्म की शाहरुख लाइमलाइट शाहरुख लूट ले गए थे और सनी हाथ मलते रहे। इसके बाद दोनों ने 16 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की और दोनों के बीच मनमुटाव रहा।”

300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है गदर 2
फिर क्या ही था, दोनों एक्टर के बीच कोल्ड वॉर शुर हो गया। दोनों की टक्कर कभी सामने तो नहीं हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आपस में दोनों कई बार भिड़ते हुए दिखे। गदर 2 के साथ इतिहास फिर से दोहराता नजर आ रहा है। गदर 2 ने 8 दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

सनी और शाहरुख के बीच कब कब हुई टक्कर?
फिल्म की कमाई फिलहाल 305.13 करोड़ हो गई है। आने वाले सप्ताह यह सुनिश्चित हो जाएगा कि फिल्म आसानी से 350 करोड़ का लक्ष्य पार कर जाएगी, शायद उससे भी अधिक कमाई कर ले। फिलहाल सनी देओल पहले ही साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दे चुके हैं और इस साल उनकी एकमात्र चुनौती शाहरुख खान की जवान और सलमान खान की टाइगर 3 हो सकती है। जानिए सनी देओल और शाहरुख खान के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर कब कब हुई।




1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी बॉर्डर लेकिन…

साल 1997 में सनी देओल ने बॉर्डर से बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। जेपी दत्ता के निर्देशित में बनी यह फिल्म एक युद्ध ड्रामा थी, जिसमें 1971 के भारत-पाक युद्ध की घटनाओं को दिखाया गया था। इसमें सनी देओल ने सैनिक की भूमिका निभाई थी। बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर 39.6 करोड़ का कलेक्शन किया और यह साल 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

शाहरुख खान ने पलट दी बाजी
इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ रिलीज हुई। जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म में शाहरुख, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित हैं। अभिनीत यश चोपड़ा की रोमांटिक फिल्म 1997 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इस फिल्म ने अचानक से बाजी पलट दी। इसने लगभग 58 करोड़ का कलेक्शन किया। इसकी तुलना में बॉर्डर दुनिया भर में लगभग 54 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर रहा।




5 साल बाद सनी देओल ने पलट दी बाजी

साल 2001 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब गदर रिलीज़ हुई थी और सनी देओल ने हंगामा मचा दिया था, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 77 करोड़ की कमाई की थी। साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के रूप में शीर्ष स्थान का दावा किया था। दूसरे स्थान पर रही फिल्म कभी खुशी कभी गम थी जो आंकड़ों के मामले में काफी पीछे रह गई और लगभग 55.8 करोड़ का कलेक्शन किया।

इतिहास तीसरी बार दोहराया जाएगा क्योंकि गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धीमी होने से इनकार कर रही है। यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के रूप में शीर्ष स्थान अर्जित कर सकती है, लेकिन शाहरुख खान निश्चित रूप से अपने जवान के साथ दुनिया भर के कलेक्शन पर राज करेंगे, जो दुनिया भर में पठान के कलेक्शन से आगे निकल सकता है। तब तक, 1000 करोड़ से अधिक कलेक्शन के साथ 'पठान' इस साल दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।