
बॉलीवुड इंडस्ट्री ( Bollywood Industries ) में हर सेलिब्रेटी के हमशक्ल देखने को मिलते हैं। वो उनकी जैसे दिखते ही नहीं बल्कि उनकी जैसी हूबहू एक्टिंग, मिमिक्री भी करते हैं। कई बार इन आर्टिस्ट को पहचानना भी मुश्किल हो जाता है। बहुत सी बार फिल्म के एक्शन सीन इन्हीं के द्वारा किए जाते हैं। आप सोच रहे होंगे कि अचानक आपको इतना सब क्यूं बता रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह..
दरअसल, सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) के एक डुप्लीकेट की तस्वीर सामने आ रही है। तस्वीर देख कर एक बार तो आपकी आंखें भी धोखा खा जाएंगी। शाहरुख खान के डुप्लीकेट की ये तस्वीर देख पहली नजर में आप ये भी नहीं पता कर पाएंगे कि असली कौन है और नकली कौन!
View this post on InstagramThe amazing resemblance well it is Jordan based photographer #akramaleissawi
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
शाहरुख़ खान फैन इंस्टाग्राम पेज ( Instagram Page ) पर यह तस्वीर शेयर हुई है। शेयर की गई तस्वीर जॉर्डन ( Jordan ) की है।
जॉर्डन के लोग भी शाहरुख के डुप्लीकेट को देखकर धोखा खा गए और उनके साथ SELFIE और ऑटोग्राफ लेने लग गए।
Published on:
30 Sept 2019 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
