
'जीरो' के बाद शाहरुख की पहली फिल्म, हॉलीवुड मूवी 'किल बिल' के रिमेक में बनेंगे खलनायक!
मुंबई। बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) हॉलीवुड फिल्म 'किल बिल' ( Kill Bill ) के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म किल बिल का हिन्दी में रीमेक बनने जा रहा है। चर्चा है कि इस फिल्म में शाहरुख मेन विलन बिल की भूमिका निभा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि निखिल द्विवेदी ने हिन्दी रीमेक के लिए इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं। अब इस रीमेक को बनाए जाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप करने जा रहे हैं। हालांकि इसका अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। शाहरुख ने अपनी पिछली फिल्म 'जीरो' के बाद कोई फिल्म भी साइन नहीं की है। यह भी बताया जा रहा है कि शाहरुख भी अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में शाहरुख खान को दुनिया के सर्वाधिक प्रशंसनीय (मोस्ट ऐडमायर्ड) लोगों की सूची में स्थान मिला है। शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को यूगोव के सर्वे में दुनिया के टॉप 20 लोगों में शामिल किया गया है। यूगोव के इस सर्वे में 41 देशों के 42 हजार लोगों ने भाग लिया।
Published on:
28 Sept 2019 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
