नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर बॉलीवुड के बहुत से अभिनेताओं ने अपनी राय दी है। लेकिन अभी तक खान तिकड़ी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इसी बीच दिल्ली के शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें SRK की चुप्पी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।प्रदर्शनकारी शाहरुख खान की फिल्म का गाना ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम, शाहरुख हो गया बेगाना सनम’ रहे हैं और उनपर ही निशाना साध रहे हैं।