5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शाहिद कपूर’ ने 13 साल छोटी पत्नी ‘मीरा’ के बीच उम्र के फासले को लेकर कही ये बात

Shahid Kapoor Mira Rajput Age Difference : अभिनेता शाहिद कपूर ने एक रेडियो शो के दौरान पत्नी मीरा राजपूत के बीच उम्र के अंतर के बारे में बात करते हुए कहा कि मीरा मुझे हमेशा हर परिस्थिति में एक अलग दृष्टिकोण देती हैं।

2 min read
Google source verification

image

rohit sharma

Oct 26, 2019

shhaid.png

अभिनेता शाहिद कपूर ने एक रेडियो शो के दौरान पत्नी मीरा राजपूत के बीच उम्र के अंतर के बारे में बात करते हुए कहा कि "मीरा मुझे हमेशा हर परिस्थिति में एक अलग दृष्टिकोण देती हैं। भले ही हम दोनों के अलग-अलग दृष्टिकोण हैं लेकिन मुझे उनके अनुभव का फायदा भी मिलता है। शाहिद कहते हैं कि वह मीरा को अपनी जिंदगी में पाकर बहुत खुश हैं। शाहिद कपूर और मीरा कपूर ने 2015 में शादी कर ली और दोनों में करीब 13 साल का अंतर है। उनके दो बच्चे बेटी मीशा और बेटे ज़ैन हैं।

View this post on Instagram

#us

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद ने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा कि पितृत्व मुश्किल है लेकिन संतुष्टिदायक है। उन्होंने कहा कि जब आप जीवन बहुत काम करते हैं और थक जाते हैं तो आपको फ्यूल की जरूरत होती है। लेकिन ऐसे समय में बच्चों के साथ रहने से बड़ी कोई संतुष्टी नहीं है।"

View this post on Instagram

Vibe!! #happyburdaytome

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

बता दें, कुछ दिनों पहले शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने भी दोनों के उम्र के फासले पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था, उम्र कोई मायने नहीं रखती है। शाहिद ने जिंदगी में मेरे लिए बहुत सारी चीजें आसान की हैं। उनके अनुभव का फायदा मुझे मिल सकता है और मेरे नए अनुभव का फायदा उन्‍हें मिल सकता है। इसलिए उम्र के फासले कोई मायने नहीं रखते हैं।

View this post on Instagram

💕

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

बता दें, कबीर सिंह जैसी हिट फिल्म देने के बाद शाहिद कपूर तेलुगु फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे।

View this post on Instagram

Lover.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on