19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहिद कपूर ले रहे बॉक्सिंग की ट्रेनिंग, आखिर इरादा क्या है, यहां जाने सच्चाई

अब शाहिद जल्द ही एक प्रोफेशनल बॉक्सर से ट्रेनिंग लेंगे

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 05, 2018

shahid kapoor

shahid kapoor

'बत्ती गुल मीटर चालू' और 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक के बाद बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर राजा कृष्णा मेनन की अगली फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म एक बॉक्सर की लाइफ पर बेस्ड होगी। यह फिल्म इसी साल दिसंबर में फ्लोर पर जाने की संभावना है। शाहिद इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में बिजी हैं। अब शाहिद जल्द ही एक प्रोफेशनल बॉक्सर से ट्रेनिंग लेंगे। इस फिल्म में एक बॉक्सर की प्रोफेशल लाइफ में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा।

शाहिद के अपोजिट लीड एक्ट्रेस की तलाश:
बता दें कि शाहिद कपूर राजा की फिल्म की तैयारी के साथ दूसरी फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक की तैयारी भी करेंगे। 'अर्जुन रेड्डी' को संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं। दोनों फिल्मों में शाहिद को दुबला-पतला दिखने के साथ एक्शन भी करना होगा। फिलहाल राजा की टीम एक प्रोफेशनल बॉक्सर की तलाश कर रही जो शाहिद कपूर को ट्रेंड कर सके। साथ ही वे शाहिद कपूर के अपोजिट लीड एक्ट्रेस की तलाश में भी जुटे हैं।

डैडी की ड्यूटी के लिए ली छुट्टी:
हालांकि, शाहिद कपूर इन दिनों अपनी पत्नी मीरा राजपूत की देखरेख में लगे हैं, क्योंकि वह दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इसलिए डैडी की ड्यूटी के लिए शाहिद ने कुछ हफ्तों के लिए छुट्टी ले ली है। हालांकि, वह ब्रेक में भी अपने शूटिंग शेड्यूल को प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।

तीन महीने लेंगे बॉक्सर की ट्रेनिंग:
'बत्ती गुल मीटर चालू' के साथ इन दिनों शाहिद श्री नारायण की एक और फिल्म की शूटिंग अतिरिक्त समय देकर रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म का शूटिंग शेड्यूल बकाया नहीं चुकाने के चलते पोस्टपोन हो गया था। बता दें कि शाहिद जून मध्य में उत्तराखंड के तेहरी शेड्यूल को खत्म कर देहरादून वापस आ जाएंगे। उन्होंने अर्जुन रेड्डी की शूटिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी जो जल्द ही फ्लोर जाने वाली है। शाहिद कपूर 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक की शूटिंग पूरी करने के बाद वह तुरंत राजा की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके लिए शाहिद कपूर तीन महीने की एक प्रोफेशनल बॉक्सर से ट्रेनिंग लेंगे।