
shahid kapoor and mira rajput spotted at dinner date
बॉलीवुड के सुपरकूल एक्टर शाहिद कपूर के सितारें इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। जहां उनकी फिल्म 'पद्मावत' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। वहीं उनके पास एक के बाद एक कई फिल्मों को आॅफर्स आने लगे। इन सबसे कहीं ज्यादा बड़ी खुशी उनके जीवन में उनकी पत्नी मीरा लेकर आईं हैं और वो खुशी है शाहिद का एक बार फिर से पिता बनना। जी हां शाहिद के घर जल्द ही एक और नन्हा मेहमान आने वाला है। अब अपको बताते हैं कि शाहिद की लाइफ में एक और बड़ी खुशी आई है।
शाहिद ने लिया करोड़ों का घर:
शाहिद कपूर ने मुंबई के अपस्केल वर्ली में स्थित उनके इस ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट में घर लिया है। जिसकी कीमत तकरीबन 56 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं सूत्रों की मानें तो इसके लिए शाहिद ने गर्वमेंट को 2 करोड़ 91 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी भरी है। उनका यह अपार्टमेंट 42 और 43वीं मंजिल पर स्थित है। मिली जानकारी के अनुसार उनके फ्लैट का एरिया जहां 427.98 स्क्वेयर मीटर है वहीं दूसरा फ्लैट 300.48 स्क्वेयर मीटर बड़ा है। यही नहीं इस घर की बालकनी 40.88 स्क्वेयर मीटर की है। कुल मिलाकर शाहिद का नया घर करीब 8,625 स्क्वेयर फीट बड़ा है।
दूसरे बच्चे के होने की जानकरी दी अनोखे अंदाज में:
शाहिद और मीरा राजपूत की पहली बेटी का नाम मिशा है। उन्होंने अपने दूसरे बच्चे होने की खुशखबरी सोशल प्लेटफॉर्म पर बेहद ही अनोखे अंदाज में दी थी। शाहिद ने मिशा की एक तस्वीर सोशल साइड पर डालते हुए एक मैसेज लिखा था। जिसके बाद सभी को इसबात की जानकारी मिली थी कि शाहिद दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं।
Published on:
23 Jul 2018 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
