22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर छलका शाहिद कपूर का दर्द, बताया- वो करीना के साथ आखिरी दिन था जब मुझे ये सीन करना था…

Shahid Kapoor ने हाल में अपनी एक पुरानी याद मीडिया संग शेयर की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 18, 2019

एक बार फिर छलका शाहिद कपूर का दर्द, बताया- वो करीना के साथ आखिरी दिन था जब मुझे ये सीन करना था...

एक बार फिर छलका शाहिद कपूर का दर्द, बताया- वो करीना के साथ आखिरी दिन था जब मुझे ये सीन करना था...

बॅालीवुड स्टार Shahid Kapoor और Kareena Kapoor का ब्रेकअप आज भी सभी को याद है। एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे की बात करते नहीं थकते थे और आज एक दूसरे का जिक्र करने में भी कतराते हैं। इन दिनों शाहिद अपनी आगामी फिल्म 'Kabir Singh' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक्टर जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने हाल में अपनी एक पुरानी याद मीडिया संग शेयर की।

शाहिद ने हाल में फिल्म कंपेनियन पर करीना के साथ जब वी मेट के एक सीन के बारे में बात की। इस सीन में शाहिद ब्रेकअप के दर्द से गुजर रही करीना को साथ आने के लिए कहते हैं और करीना इसके लिए काफी मना करती हैं जिसके चलते शाहिद का चेहरा कई मिश्रित इमोशन्स से भर उठता है।

शाहिद ने इस सीन के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से ये एक ऐसा सीन है जिसे आज से 15 साल बाद भी देखा जाएगा तो इसे एक अच्छे सीन की कैटेगिरी में डाला जा सकता है। ये कई लोगों के लिए एक यादगार सीन है। मुझे याद है कि ये मेरे लिए एक खराब दिन था। इस सीन को हमें शेड्यूल के अंत में शूट करना था। मैं इस इमोशन को फील ही नहीं कर पा रहा था। लोगों को ये सीन पसंद है लेकिन मैं इस सीन में इमोशन पर कंट्रोल की कोशिश कर रहा था। ये एक्टर्स के साथ होता है। ये काफी अंदरुनी स्तर पर एक्टर्स समझ सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे याद है कि इम्तियाज ने मेरे साथ एक बार बात की थी। हम मनाली में थे और वो मुझे एक वॉक पर ले गए। मैं इस चीज को लेकर गर्वित महसूस करता था कि मैं हर चीज में तैयारी के साथ चलता हूं लेकिन उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा और कहा था, तुम्हें पता है शाहिद, तुम एक अच्छे एक्टर हो। लेकिन इस बारे में सोचना बंद करो। बस। ये मेरे पसंदीदा सीन्स में से है लेकिन मुझे इस सीन को पूरा करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था।'