
Shahid Kapoor
कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है। इस दौरान सभी अपने घरों में समय बीता रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी फ्री टाइम अनोखे अंदाज में स्पेंड कर रहे हैं। अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत के लिए पैनकेक बनाया है। मीरा ने इसकी तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मुझे खुशी है कि शाहिद ने मेरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर देखी, मैंने वो जिम्मेदारी छोड़ी तो उन्होंने लेने की कोशिश की।
अभिनेता ने इस बात से खुश है कि मीरा ने उनका बना हुआ पैनकेक खाया है। शाहिद ने अपने पैनकेक के ऊपर ढेर सारी स्ट्रॉबेरी डाल रखी हैं। बता दें कि शाहिद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कोरोना को लेकर वे सभी को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। शाहिद एक फिटनेस फ्रीक भी हैं। उनकी और मीरा की वर्कआउट की वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद अपनी फिल्म 'जर्सी' की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। इस मूवी के लिए वे खूब मेहनत कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल भी हो चुके हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी।
Published on:
29 Mar 2020 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
