बॉलीवुड में हर अभिनेत्री वजन कम करने में लगी हुई है। वहीं, शाहिद कपूर की बहन सना कपूर लीक से हटकर काम कर रही हैं। सना कपूर विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म "शानदार" से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं है। सना ने इस फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था, ताकि वह अपनी भूमिका में परफेक्ट दिख सकें।