26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पद्मावत’ के लिए शाहिद कपूर ने बताई दिल की बात, कहा- सलमान, ऐश्वर्या और अजय देवगन हैं बेस्ट

शाहिद कपूर ने फिल्म 'पद्मावत' को किया रिकास्ट नेहा धूपिया के शो में बताई दिल की बात ऐश्वर्या-सलमान थे संजय लीला भंसाली की पहली पसंद

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Oct 23, 2019

feas.jpeg

नई दिल्ली | डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को दर्शकों ने खूब पसंद किया। साथ ही फिल्म के स्टार्स दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की एक्टिंग को भी खूब सराहा। लेकिन अब शाहिद ने फिल्म कि कास्ट को लेकर बड़ी बात बोल दी है। शाहिद कपूर ने उन तीन फिल्मी सितारों के नाम बताए हैं जिनको लेकर पद्मावत को बनाया जा सकता था।

दरअसल हाल ही में शाहिद कपूर नेहा धूपिया के शो में पहुंचे थे। यंहा नेहा ने शाहिद से कई सवाल पूछे जिसमें से एक फिल्म पद्मावत को लेकर है। नेहा ने पूछा कि अगर पद्मावत को रिकास्ट करना होगा तो उसमें कौन से बॉलीवुड स्टार्स होंगे। शाहिद ने जवाब देते हुए कहा- हम दिल दे चुके सनम के स्टार्स भी इस फिल्म में अच्छी तरह काम कर लेते। उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान और अजय देवगन भी अच्छे दिखाई देते।

बता दें कि संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावत को लंबे समय से बनाना चाहते थे। वो इस फिल्म के लिए सलमान और ऐश्वर्या को ही कास्ट करना चाहते थे। लेकिन दोनों के ब्रेकअप के बाद रिश्ते खराब होेने के चलते ऐसा कभी मुमकिन नहीं हो पाया। आखिर में रणवीर और दीपिका को उन्होंने कास्ट किया।

याद हो कि फिल्म पद्मावत में शाहिद कपूर ने महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया था। जबकि रणवीर सिंह ने खतरनाक अलाउद्दीन खिलजी का रोल प्ले किया था वहीं दीपिका पद्मावती के रोल में नजर आईं थीं। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। करणी सेना के विरोध के बाद फिल्म का नाम पद्मावती से पद्मावत करना पड़ा था।