23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर से लड़ने वाले इस बॉक्सिंग चैंपियन का किरदार निभा सकते हैं शाहिद कपूर !

शाहिद की आने वाली फिल्म की बात करें तो वो इन दिनों फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' को लेकर चर्चा में हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Sep 01, 2018

shahid kapoor

shahid kapoor

इन दिनों बॉलीवुड में एक के बाद एक बायोपिक फिल्में बन रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वह एक बायोपिक फिल्म में काम कर सकते हैं। शाहिद सिल्वर स्क्रीन पर पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता डिंग्को सिंह का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। इस फिल्म को निर्देशक राजा कृष्ण मेनन करेंगे।

शाहिद को पसंद आई फिल्म की कहानी:
'एयरलिफ्ट' और 'शेफ' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके राजा कृष्ण मेनन डिंग्को सिंह के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म में डिंग्को सिंह का किरदार शाहिद कपूर निभाते नजर आयेंगे। सूत्रों की मानें तो यह फिल्म अप्रैल 2019 के आसपास फिल्म के फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। शाहिद कपूर ने कहा, 'इस कहानी के बारे में मुझे जो चीज पसंद है वह यह है कि डिंग्को सिंह उन सुपरस्टारों में से एक हैं जिन्हें हम ज्यादा नहीं जानते हैं। यदि दंगल जैसी फिल्म को नहीं बनाया जाता तो हम फोगाट बहनों के बारे में ज्यादा नहीं जान पाते। डिंग्को सिंह एक कैंसर सरवाईवर हैं और वह कीमोथेरेपी के 13 राउंड से गुजर चुके हैं। उनकी सबसे बड़ी जीत कैंसर से जीतना है, न कि 19 साल की उम्र में बैंकाक में 1998 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना। उनकी जिंदगी की कहानी अविश्वसनीय है। वह बेहद प्रेरणादायक है। नायकों की इस तरह की अद्भुत कहानियों को बताया जाना चाहिए।'

सामाजिक मुद्दों पर बनी है फिल्म:
शाहिद की आने वाली फिल्म की बात करें तो वो इन दिनों फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इसके निर्देशक श्री नारायण सिंह हैं, जिन्होंने मजाकिया अंदाज में एक गंभीर मुद्दे को उठाने की कोशिश की है। कहानी बिजली विभाग द्वारा भेजे जाने वाले गलत बिलों को लेकर है। फिल्म में शाहिद गोरखधंधे के खिलाफ आवाज उठाते हैं।