26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 बरस की हुईं शाहरुख और गौरी की लाडली, देखें अनदेखी तस्वीरें, जन्मदिन पर साझा किया ऐसा वीडियो

20 बरस की हुई शाहखन खान की बेटी सुहाना खान, जन्मदिन पर फैंस को स्पेशल ट्रीट देने के लिए शेयर किया ऐसा वीडियो....  

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

May 23, 2020

Suhana Khan

Suhana Khan

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) और गौरी खान ( Gauri Khan ) की लाडली बेटी सुहाना ( Suhana Khan Birthday ) 20 बरस की हो गई हैं। उनका जन्म 22 मई, 2000 को मुंबई में हुआ था। उनके 20वें जन्मदिन पर बधाई देने वालों की लिस्ट काफी लंबी है। सुहाना ( Suhana Khan ) की खास दोस्त अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने उन्हें खासतौर पर विश किया है। उन्होंने बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी दोस्त सुहाना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

View this post on Instagram

Smile 😍 #suhanakhan

A post shared by Suhana (@suhanakha2) on

View this post on Instagram

❤ #suhanakhan

A post shared by Suhana (@suhanakha2) on

अनन्या और शनाया खास तरीके से बधाई
सुहाना के फैंस भी उनके जन्मदिन पर उनकी एक झलक देखने को बेताब है। लेकिन लॉकडाउन के बीच शायद ही यह संभव होगा। भले ही सुहाना लॉकडाउन के बीच अपने घर में हैं, लेकिन उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनके लिए अपना एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

View this post on Instagram

❤ #suhanakhan #abramkhan

A post shared by Suhana (@suhanakha2) on

View this post on Instagram

2020... ? #suhanakhan

A post shared by Suhana (@suhanakha2) on

View this post on Instagram

Old but gold ❤🔥 #suhanakhan

A post shared by Suhana (@suhanakha2) on

स्लोमो वीडियो किया शेयर
सुहाना ने अपने 20वें जन्मदिन अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्लोमो वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वे वन पीस ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने एक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। उनके बाल हवा में लहरा रहे हैं जिन्हें वे संभालती नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में सुहाना ने लिखा,'मैं 20 साल की हो गई हीही।'

View this post on Instagram

Hei Pretty ❤ #suhanakhan

A post shared by Suhana (@suhanakha2) on

सुहाना ने छत पर बनाया वीडियो
सुहाना ने खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे अपने घर की छत पर नजर आ रही हैं। उन्होंने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया उनके फैन पेज पर यह खूब शेयर हो रहा है। बता दें कि सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भीे हैं। वे काफी खुले विचार वाली हैं और अक्सर शॉर्ट और बोल्ड ड्रेसेस में अपनी तस्वीरें शेयर करती करती हैं। उनका ये लुक उनके फैंस को भी खूब पसंद आता है।