बॉलीवुड

लग्जरी कार में बेटी सुहाना को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे Shahrukh Khan, ‘पठान’ लुक को छिपाने की कर रहे थे कोशिश

पढ़ाई पूरी करने के लिए न्यूयॉर्क वापस लौंटी शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) की बेटी सुहाना खान ( Suhana Khan ) मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी को छोड़ने पहुंचे किंग खान मीडिया से खुद बचाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए अभिनेता

2 min read
Jan 30, 2021
Shahrukh Hiding From Media While Drop Daughter Suhanana At Airport

नई दिल्ली। वैसे तो बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'पठान' को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन इस बीच शाहरुख का एक नया वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में शाहरुख खान खुद को कैमरों में कैद होने से बचाते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ बेटी सुहाना खान और उनके बेटे अबराम भी नज़र आ रहे हैं।

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा रहा है कि शाहरुख खान मुंबई के एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। इस दौरान मीडिया को देख वह कुछ लोगों के पीछे छुपते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ उनके बेटे अबराम खान और सुहाना खान भी हैं। वह सुहाना को कुछ समझाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुहाना अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए न्यूयॉर्क वापस जा रही हैं। कोरोनावायरस की वजह से उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़ घर लौटना पड़ा था। यही वजह थी कि बीती रात शाहरुख खान उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर बेटे अबराम के साथ उन्हें छोड़ने गए थे। इस दौरान शाहरुख बालों में कैप लगाए लोगों के पीछे छुपते हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि यह लुक उनकी फिल्म पठान के लिए रखा हुआ है।

अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ संग नज़र आईं थीं। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई थी। वहीं अब जल्द ही शाहरुख पठान में दिखाई देगें। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी। जिसे लेकर फैंस में अभी से उत्साह देखा जा रहा है। बता दें इससे पहले भी यह जोड़ी दो सुपरहिट फिल्म कर चुके हैं।

Published on:
30 Jan 2021 06:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर