23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल्कि की चाहत बॉलीवुड के सभी खानों के साथ करने की पर SRK उनके दिल में हैं, देखें photos

कल्कि की चाहत बॉलीवुड के सभी खानों के साथ करने की पर SRK उनके दिल में हैं

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Oct 14, 2017

Kalki

अभिनेत्री कल्कि कोचलीन का कहना है कि वह बॉलीवुड के सभी खानों के साथ काम करना चाहती हैं, लेकिन शाहरुख खान के लिए उनके दिल में खास स्थान है।

Kalki- Shahrukh khan

बॉलीवुड के तीनों खानों में से किसके साथ काम करना चाहती हैं, यह पूछने पर उन्होंने कहा, मैं तीनों खानों के साथ काम करना चाहती हूं, लेकिन अगर आप मेरे पसंदीदा खान के बारे में पूछें तो वह शाहरुख हैं।

Kalki- Shahrukh khan

उन्होंने कहा, शाहरुख बचपन से मेरा क्रश हैं। मैं असल जिंदगी में भी उनसे कई बार मिल चुकी हूं। वह काफी आकर्षक हैं। नए कलाकारों में उन्हें लगता है कि वह रणबीर कपूर को बेहतरीन मानती हैं।

Kalki

उन्होंने कहा, हमने ये जवानी है दीवानी में काम किया था और सह-कलाकार के रूप में वह मुझे काफी पसंद हैं। वह एक अच्छे कलाकार हैं। उनके साथ काम करना दिलचस्प होगा।

Kalki

कल्कि वर्तमान में आगामी फिल्म रिवॉन के लिए उत्साहित हैं। यह 3 नवंबर को रिलीज होगी।