20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान को अब फिल्म पाने के लिए चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत, डायरेक्टर ने रख दी ये शर्ते

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने हाल ही में हुए एक इवेंट में डायरेक्टर मणिरत्नम से अपनी फिल्म में काम देने की विनती की। जिस पर डायरेक्टर ने बदले में ऐसी मांग करी जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Jan 11, 2024

shahrukh_khan.png

शाहरुख खान ने साल 2023 में बैक-टू-बैक 3 सुपरहिट फिल्में दी। ‘पठान’ के साथ शानदार शुरुआत करने के बाद किंगखान ‘जवान’ और फिर ‘डंकी’ में नजर आए। जहां साल की शुरुआत में दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर शाहरुख खान ने अपने नाम का डंका बजवाया था। वहीं साल के अंत में भी उनकी फिल्म डंकी ने खूब तहलका मचाया। वहीं हाल ही में हुए एक अवार्ड इवेंट में शाहरुख खान ने डायरेक्टर मणिरत्नम से उनकी फिल्म में काम देने की मांग की।

पहले भी साथ किया है काम
शाहरुख खान और मणिरत्नम ने 1998 में फिल्म दिल से में साथ काम किया था। बुधवार को 'इंडियन ऑफ द ईयर 2023' इवेंट में दोनों ने एक प्रोजेक्ट पर फिर से सहयोग करने की बात कही। इस दौरान शाहरुख, डायरेक्टर मणिरत्नम को साथ फिल्म करने के लिए मनाते हुए दिखे।

किंगखान ने डायरेक्टर से कह दी ये बात
शाहरुख खान ने मणिरत्नम से कहा, "मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं, मैं आपसे विनती कर रहा हूं और मैं आपसे हर बार कह रहा हूं कि मेरे साथ एक फिल्म करो। मैं कसम खाता हूं, इस बार मैं प्लेन के ऊपर डांस करूंगा।" यह पूछे जाने पर कि क्या वह अभिनेता के साथ एक और फिल्म बनाएंगे, डायरेक्टर ने कहा कि वह ऐसा तब करेंगे जब वह (शाहरुख) एक विमान खरीदेंगे..."


मणिरत्नम लाएंगे शाहरुख के लिए धरती पर प्लेन!

ब्लॉकबस्टर 'पठान' और 'जवान' सहित 2023 में अपनी सभी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता पर चर्चा करते हुए बोले, शाहरुख खान ने मणिरत्नम से अपने चुटीले अंदाज में कहा, "मणि, मैं आपको बता दूं कि मेरी फिल्में किस तरह से प्रदर्शन कर रही हैं... हवाई जहाज ज्यादा दूर नहीं है।” जवाब में, मणिरत्नम ने मजाक में कहा, "मैं इसे (प्लेन) धरती पर लाऊंगा, चिंता मत करो।"


यह भी पढ़ें: इरा और नूपुर हुए रोमांटिक, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रही वायरल