
शाहरुख खान ने साल 2023 में बैक-टू-बैक 3 सुपरहिट फिल्में दी। ‘पठान’ के साथ शानदार शुरुआत करने के बाद किंगखान ‘जवान’ और फिर ‘डंकी’ में नजर आए। जहां साल की शुरुआत में दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर शाहरुख खान ने अपने नाम का डंका बजवाया था। वहीं साल के अंत में भी उनकी फिल्म डंकी ने खूब तहलका मचाया। वहीं हाल ही में हुए एक अवार्ड इवेंट में शाहरुख खान ने डायरेक्टर मणिरत्नम से उनकी फिल्म में काम देने की मांग की।
पहले भी साथ किया है काम
शाहरुख खान और मणिरत्नम ने 1998 में फिल्म दिल से में साथ काम किया था। बुधवार को 'इंडियन ऑफ द ईयर 2023' इवेंट में दोनों ने एक प्रोजेक्ट पर फिर से सहयोग करने की बात कही। इस दौरान शाहरुख, डायरेक्टर मणिरत्नम को साथ फिल्म करने के लिए मनाते हुए दिखे।
किंगखान ने डायरेक्टर से कह दी ये बात
शाहरुख खान ने मणिरत्नम से कहा, "मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं, मैं आपसे विनती कर रहा हूं और मैं आपसे हर बार कह रहा हूं कि मेरे साथ एक फिल्म करो। मैं कसम खाता हूं, इस बार मैं प्लेन के ऊपर डांस करूंगा।" यह पूछे जाने पर कि क्या वह अभिनेता के साथ एक और फिल्म बनाएंगे, डायरेक्टर ने कहा कि वह ऐसा तब करेंगे जब वह (शाहरुख) एक विमान खरीदेंगे..."
मणिरत्नम लाएंगे शाहरुख के लिए धरती पर प्लेन!
ब्लॉकबस्टर 'पठान' और 'जवान' सहित 2023 में अपनी सभी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता पर चर्चा करते हुए बोले, शाहरुख खान ने मणिरत्नम से अपने चुटीले अंदाज में कहा, "मणि, मैं आपको बता दूं कि मेरी फिल्में किस तरह से प्रदर्शन कर रही हैं... हवाई जहाज ज्यादा दूर नहीं है।” जवाब में, मणिरत्नम ने मजाक में कहा, "मैं इसे (प्लेन) धरती पर लाऊंगा, चिंता मत करो।"
यह भी पढ़ें: इरा और नूपुर हुए रोमांटिक, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रही वायरल
Published on:
11 Jan 2024 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
