
shah rukh khan,Shah Rukh Khan,ali abbas zafar
'जीरो' की रिलीज के बाद से अभिनेता शाहरुख खान फिल्मों से दूर हैं। फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। कई बार शाहरुख की अगली फिल्म को लेकर खबरे आईं, लेकिन किसी भी फिल्म की पुष्टि नहीं हुई। अब एक बार फिर उनकी अगली फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने कोरियाई फिल्म 'ए हार्ड डे' के रीमेक के राइट्स खरीदे हैं। उनकी प्रोडक्शन कंपनी और टीम ने फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू कर दिया है। लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सकता है कि किंग खान रीमेक में काम करेंगे या नहीं। खबरें है कि अगर शाहरुख फिल्म में रोल प्ले करेंगे तो वह संभवत: एक क्राइम डिटेक्टिव के रोल में नजर आ सकते हैं।
फिल्म कहानी उस डिटेक्टिव पर आधारित है जो एक आदमी को मार देता है और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए वह उसे अपनी मां के अंतिम संस्कार वाले दिन उनके ताबूत में छिपाने की कोशिश करता है। बता दें कि इससे पहले भी शाहरुख खान की फिल्म को लेकर कई खबरें आ चुकी थीं। बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के अगली फिल्म के बारे में उनके फैंस के अंदर उत्सुकता बनी हुई है।
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ अगली फिल्म साइन कर रहे हैं। इसके अलावा इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि संभव है इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आएं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा हाल ही शाहरुख खान एमेजॉन प्रमुख जेफ बेजोस के साथ भी नजर आए थे। इस दौरान जेफ बेजोस ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा था कि 'मैं अभी शाहरुख से बैक स्टेज बात कर रहा था, तब मुझे पता चला कि ये कितने विनम्र इंसान हैं।'
Published on:
09 Feb 2020 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
