22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akshay Kumar का चार साल पुराना रिकॉर्ड तोड़े शाहरुख खान, एक साल में 860 करोड़ की कमाई कर बने नंबर 1

Shahrukh Khan Breaks Akshay Kumar Record: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस के किंग बन गए हैं। इतना ही नहीं शाहरुख खान ने अक्षय कुमार का चार साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जानिए वो कैसे?

less than 1 minute read
Google source verification
shahrukh_khan_breaks_akshay_kumar_four_year_old_record_becomes_number_1_by_earning_rs_860_crore_in_one_year.jpg

शाहरुख खान और अक्षय कुमार

Shahrukh Khan breaks Akshay Kumar Record: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' लगातार कमाई के रिकॉर्ड बना रही है। 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अपने पहले 5 दिन में ही दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जिससे शाहरुख खान ने अक्षय कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

दरअसल, शाहरुख खान की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई। उनकी पहली फिल्म 'पठान' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 543.09 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं उनकी फिल्म जवान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 316.66 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यानी साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म ने कुल मिलाकर 859.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

जानिए कैसे तोड़ा रिकॉर्ड
एक साल में सबसे ज्यादा बिजनेस करने का रिकॉर्ड अक्षय कुमार के नाम पर था जो अब शाहरुख खान ने तोड़ डाला है। अक्षय की फिल्म केसरी 155.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं मिशन मंगल 203.08 करोड़ रुपए, हाउसफुल 4 210.3 करोड़ रुपए और गुड न्यूज 205.09 करोड़ रुपए के साथ ही साल 2019 में अक्षय ने लगभग 774.17 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' का दबदबा, आज फिर नया इतिहास रचने को तैयार

साल 2023 में पठान और जवान के साथ शाहरुख खान ने 859.75 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। एक साल में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाले अभिनेताओं की सूची में अब शाहरुख खान शीर्ष पर हैं। एक साल में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाले अभिनेताओं की सूची में रणवीर सिंह तीसरे नंबर पर हैं। साल 2018 में उनकी दो फिल्मों ने कुल मिलाकर 542 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।