
shah rukh khan
बॉलीवुड के लिए लॉकडाउन कुछ खास नहीं गुजर रहा है। पहले ही इरफान खान ( Irrfan Khan ) , ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) जैसे दिग्गज अभिनेता इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। अब एक और दुखद खबर आई हैै। खबर है कि अभिनेता शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) के करीबी अभिजीत ( Abhijeet ) का निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद शाहरुख खान ने ट्वीट कर दी। वे शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी के अहम सदस्यों में से एक थे। अभिजीत के यूं अचानक इस दुनिया को छोड़कर चले जाने से शाहरुख खान काफी दुखी हैं।
तुम्हारी बहुत याद आएगी
शाहरुख खान ने ट्वीट कर बताया कि उनके साथी अभिजीत का निधन हो गया है। वो दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं। एक्टर ट्वीट करते हैं-'हम सभी ने साथ Dreamz Unlimited के साथ फिल्में बनाना शुरू किया था। अभिजीत टीम के एक मजबूत और अहम हिस्सा थे। हम ने कुछ ठीक किया, कुछ गलत हुआ, लेकिन हमेशा ये विश्वास रहा कि हम इस मुश्किल दौर से निकल जाएंगे क्योंकि टीम में अभिजीत जैसे लोग थे जो सब संभाल लेते थे। तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त।
एंटरटेनमेंट परिवार को लगा गहरा धक्का
शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। ट्वीठ करते हुए लिखा, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट परिवार के एक सदस्य के जाने से गहरा धक्का लगा है। उनकी उपस्थिति अब बहुत याद आएगी। उनकी आत्मा को शांति मिले। परिवार के साथ हमारी संवेदना है।
आमिर के असिस्टेंट का निधन
बता दें कि कुछ दिन पहले ही आमिर खान के असिस्टेंट का भी निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में आमिर और उनकी पत्नी किरण दोनों शामिल हुए थे। आमिर के असिस्टेंट काफी से बीमार चल रहे थे।
Updated on:
16 May 2020 12:37 pm
Published on:
16 May 2020 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
