8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोया अख्तर के ऑफिस पहुंचीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, क्या डेब्यू की हो रही तैयारी?

बॉलीवुड कपल शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हर कोई उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 05, 2022

जोया अख्तर के ऑफिस पहुंचीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, क्या डेब्यू की हो रही तैयारी?

जोया अख्तर के ऑफिस पहुंचीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, क्या डेब्यू की हो रही तैयारी?

सुहाना खान की पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस ले कम नहीं है। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों वो बॉलीवुड डेब्यु को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिससे बॉलीवुड में उनके कदम रखने की चर्चा तेजी से फैल रही है।

दरअसल, अपनी पढ़ाई पूरी कर सुहाना खान हाल ही में भारत वापस लौटीं हें। हाल ही में उन्हें मुंबई में शुक्रवार को फिल्म मेकर जोया अख्तर के ऑफिस से निकलते हुए पैपराजी ने स्पॉट किया। तस्वीरें वायरल होने के बाद से सुहाना का बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

खबरों के मुताबिक, सुहाना की मिटिंग उस प्रोजेक्ट के लिए हो सकती है जिसके बारे में काफी पहले खबर आई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि सुहाना अपना डेब्यू जोया अख्तर की फिल्म के साथ कर सकती हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद एक बार फिर से इस खबर को हवा मिल गई है। सुहाना के फैंस बेसब्री से उनकी पहली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब तक इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर की हालत हुई नाजुक, फिर वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट


कहा जा रहा है कि सुहाना खान कि जो पहली फिल्म होगी वो एक पॉपुलर कॉमिक्स आर्ची का रूपांतरण होगी। और इस फिल्म में बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर बहन श्वेता बच्चन ने शेयर की बचपन की तस्वीर