20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में चूर थे शाहरुख, फिर भी दिया परफेक्ट शॉट, फिल्म हुई सुपरहिट

बॉलीवुड में रोमांस के किंग कहे जाने वाले शाहरुख ढेरों ब्लॉकबस्टर मूवीज कर चुके हैं। फिल्म में उनकी अदाकारी का हर कोई दीवाना है। शाहरुख अपने एक एक सीन के लिए जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई देते हैं। उनकी एक फिल्म ऐसी भी है जिसमें उन्होंने शराब के नशे में चूर होकर शॉट दिया था। किंग खान के इस सीन को लोगों ने खूब प्यार दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Apr 06, 2024

shahrukh khan drunk scene

देवदास मूवी का सीन

हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की एक मूवी को लेकर कई खुलासे हुए। इनमें सबसे बड़ी बात थी शाहरुख खान का नशे में होकर शूट करना। सीन में शाहरुख को नशे में दिखाया जाना था। शाहरुख खान की संजय लीला भंसाली के साथ पहली फिल्म 'देवदास' थी। मूवी के सभी किरदारों ने मिलकर फिल्म को सुपरहिट बना दिया था।


हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर टीकू तल्सानिया ने 'देवदास' मूवी को लेकर कई बातें शेयर की हैं। 2002 की फिल्म 'देवदास' निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ शाहरुख खान की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने देवदास की भूमिका निभाई थी। कई सीन में शाहरुख ने वास्तव में शराब पी थी, क्योंकि उनका मानना था कि उनके कैरेक्टर को ऑथेंटिक दिखाने के लिए ‘आंखों में शराब’ होना जरूरी था।
यह भी पढ़ें: विराट हो या रणबीर, हर सेलेब का हेयरस्टाइल बनाता है ये शख्स, लाखों में है फीस


'देवदास' मूवी में धरमदास की भूमिका निभाने वाले टिकू ने बताया कि, “हम चिलचिलाती धूप में शूटिंग कर रहे थे और शाहरुख एक के बाद एक रम के शॉट्स ले रहे थे। मैने कहा आप क्या कर रहे हैं? हमें एक्टिंग करनी है''। इसपर शाहरुख ने टीकू को देवदास की तरह जवाब देते हुए कहा, ''सर एक्टिंग तो हो जाएगी। आंखों में शराब दिखती नहीं है ना, उसका क्या।”

यह भी पढ़ें: Bollywood News


संजय लीला भंसाली शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। भंसाली की इस मूवी ने भी कमाल कर दिया था। फिल्म की स्टारकास्ट अपने आप में जबरदस्त थी। हर स्टार ने अपने किरदार में जान फूंक दी थी। देवदास के रूप में शाहरुख खान जमे तो ऐश्वर्या राय भी पारो की मासूमियत के साथ दर्शकों को खूब भाईं। फिल्म में माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी का रोल किया था।