
देवदास मूवी का सीन
हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की एक मूवी को लेकर कई खुलासे हुए। इनमें सबसे बड़ी बात थी शाहरुख खान का नशे में होकर शूट करना। सीन में शाहरुख को नशे में दिखाया जाना था। शाहरुख खान की संजय लीला भंसाली के साथ पहली फिल्म 'देवदास' थी। मूवी के सभी किरदारों ने मिलकर फिल्म को सुपरहिट बना दिया था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर टीकू तल्सानिया ने 'देवदास' मूवी को लेकर कई बातें शेयर की हैं। 2002 की फिल्म 'देवदास' निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ शाहरुख खान की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने देवदास की भूमिका निभाई थी। कई सीन में शाहरुख ने वास्तव में शराब पी थी, क्योंकि उनका मानना था कि उनके कैरेक्टर को ऑथेंटिक दिखाने के लिए ‘आंखों में शराब’ होना जरूरी था।
यह भी पढ़ें: विराट हो या रणबीर, हर सेलेब का हेयरस्टाइल बनाता है ये शख्स, लाखों में है फीस
'देवदास' मूवी में धरमदास की भूमिका निभाने वाले टिकू ने बताया कि, “हम चिलचिलाती धूप में शूटिंग कर रहे थे और शाहरुख एक के बाद एक रम के शॉट्स ले रहे थे। मैने कहा आप क्या कर रहे हैं? हमें एक्टिंग करनी है''। इसपर शाहरुख ने टीकू को देवदास की तरह जवाब देते हुए कहा, ''सर एक्टिंग तो हो जाएगी। आंखों में शराब दिखती नहीं है ना, उसका क्या।”
यह भी पढ़ें: Bollywood News
संजय लीला भंसाली शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। भंसाली की इस मूवी ने भी कमाल कर दिया था। फिल्म की स्टारकास्ट अपने आप में जबरदस्त थी। हर स्टार ने अपने किरदार में जान फूंक दी थी। देवदास के रूप में शाहरुख खान जमे तो ऐश्वर्या राय भी पारो की मासूमियत के साथ दर्शकों को खूब भाईं। फिल्म में माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी का रोल किया था।
Updated on:
06 Apr 2024 07:29 pm
Published on:
06 Apr 2024 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
