
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी के ओटीटी राइट्स करोड़ों में बिके
Dunki OTT Release: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का प्लान साल 2023 को अपने नाम करने का है। 2023 के शुरूआत में ही शाहरुख (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) आई थी जिसने शानदार कलेक्शन किया था। उसके बाद शाहरुख जवान (Jawan) लेकर आए जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। बॉक्स ऑफिस पर अभी भी शानदार कमाई कर रही है। अभी जवान का जलवा कायम ही था कि शाहरुख ने इस साल की तीसरी फिल्म डंकी (Dunki) की अनाउंसमेंट कर दी है। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभी से फैंस फिल्म की एडवांस बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म अभी सिनेमाघरों पर रिलीज नहीं हुई है और इसके OTT राइट्स को लेकर खबरें सामने आ गई हैं।
डंकी फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है। डंकी में फैंस को शाहरुख खान और तापसी पन्नू की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। ये बॉलीवुड का नया कपल फैंस को काफी पसंद आने वाला है।
करोड़ो में बिके डंकी के राइट्स (Dunki OTT Release online platform)
बता दें, शाहरुख खान की डंकी नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं होगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी के OTT राइट्स जियो सिनेमा ने खरीदे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये डील 155 करोड़ में हुई है। यानी फिल्म ने रिलीज से पहले ही 155 करोड़ की कमाई कर ली है। डंकी को लेकर रिपोर्ट्स जो सामने आई है उसकी माने तो डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स दोनों 230 करोड़ में बिके हैं। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
डंकी को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया प्रोड्यूस (Shah Rukh Khan New Movie)
डंकी के डायरेक्टर जाने माने राजकुमार हिरानी हैं जिन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस, 3 इडियट्स जैसी बड़ी फिल्मों को बनाया है। वहीं शाहरुख खान की फिल्म डंकी को उनकी पत्नी गौरी खान और ज्योति देशपांडे के साथ राजकुमार हिरानी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्की कौशल का भी एक खास किरदार होगा। इसके अलावा बोमन ईरानी, सतीश शाह, दिया मिर्जा भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
Published on:
22 Sept 2023 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
