23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan: 250 करोड़ में बनकर तैयार हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’, दूसरी सबसे बड़ी VFX वाली होगी फिल्म

Jawan: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने तो रिलीज होते ही बवाल मचा दिया था। पठान की टोटल कमाई 529.96 करोड़ की हुई थी। अब शाहरुख की एक और फिल्म आ रही है जो काफी चर्चा में बनी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Shahrukh Khan film Jawan

Jawan: शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। जवान को लेकर एक बात भी सामने है कि यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की दूसरी सबसे बड़ी VFX वाली फिल्म होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 250 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई है। इस फिल्म का इंताजर हर कोई का रहा है। अभी हाल ही में इस फिल्म का टीजर भी आउट किया गया है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज होगी।

160 दिन और 250 करोड़ में बनकर तैयार हुई फिल्म
शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर कहा जा रहा है की यह फिल्म हैवी VFX वाली फिल्म है। फिल्म के टीजर में शाहरुख़ खान को दिखाया गया है। जसमें उसके सर और चेहरे पर पट्टी बंधी दिख रही है। 'जवान' के लिए एक्टर ने करीब 45 से 60 दिन का समय दिया था। वैसे पूरी फिल्म को शूट होने में 160 दिन का समय लगा और फिल्म करीब 250 करोड़ रुपये में जाकर बनी है। साथ ही इस फिल्म में दो गाने होंगे जो बड़ी एक्ट्रेस पर फिल्माए गए हैं। एक गाना नयनतारा पर तो दूसरा दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। 'जवान' में शाहरुख खान, नयनतारा और सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं।