26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shahrukh khan ने 2023 में मचाया दूसरी बार तहलका, ‘जवान’ 1000 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Jawan Collection 1000 Crosses: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज 'जवान' ने महज 19 दिनों में दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
shahrukh_khan_film_jawan_joined_the_1000_crore_club_create_a_big_history__.jpg

शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में रच दिया जबरबस्त इतिहास

Jawan Collection 1000 Crosses: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज 'जवान' ने महज 19 दिनों में दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 25 सितंबर को फिल्म ने भारत में बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के मामले में शाहरुख की एक और 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' को पीछे छोड़ दिया।

प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने अपने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए कहा कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 1004.92 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। कैप्शन में लिखा, "इतिहास बन रहा है... जवान! क्या आपने इसे अभी तक देखा है? अभी अपने टिकट बुक करें! 'जवान' को सिनेमाघरों में देखें - हिंदी, तमिल और तेलुगु में।''




जानिए फिल्म ने हिंदी भाषा में कितनी की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर कहा, “जवान 'गदर 2' और 'पठान' के कलेक्शन को पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘जवान' आने वाले दिनों में 'गदर 2' और 'पठान' से आगे निकलने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म ने हिंदी भाषा में 510.84 करोड़ की शानदार कमाई की। वहीं, अन्य सभी भाषाओं में अब तक 1004.92 करोड़ रुपये कमाए।

यह भी पढ़ें: एनिमल का टीजर रणबीर के बर्थडे पर होगा रिलीज, इससे पहले बॉबी देओल का दिखा डेंजरस लुक

इससे पहले शाहरुख खान की जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' ने भी 1055 करोड़ की कमाई की थी। 'जवान' एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें सान्या मल्होत्रा, नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी हैं। इसके निर्देशक एटली कुमार हैं। 'जवान' सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए एक पिता और उसके बेटे की कहानी बताती है। फिल्म में संजय दत्त भी एक कैमियो भूमिका में हैं।