28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलीज से पहले ही छप्पर फाड़ कमाई कर रही है पठान, एडवांस बुकिंग से 36 घंटों में कमाए 14 करोड़

जल्द ही शाहरुख खान के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। किंग खान कुछ ही दिनों में पर्दे पर पठान बनकर उतरने वाले हैं। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 21, 2023

shahrukh khan

shahrukh khan

शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी खूब देखने को मिल रही है। फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है। फिल्म ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पठान' ने 36 घंटों में एडवांस बुकिंग से 14 करोड़ कमा लिए हैं।

जी हां आपने एक दम सही सुना। शुक्रवार रात 11:20 बजे तक इस फिल्‍म के पहले दिन के लिए 3.2 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। खबर ये भी है कि हिंदी और तेलुगु वर्जन में फिल्म की सबसे ज्यादा टिकट्स हुक हुई हैं।

फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। एडवांस बुकिंग से 14.66 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। यानी करीब 48 घंटों में ही एडवांस बुकिंग से नेट कलेक्‍शन करीब 11 करोड़ रुपये है। वहीं हर थिएटर में फर्स्‍ट डे, फर्स्‍ट शो लगभग हाउसफुल हो चुका है।

यह भी पढ़ें- संभावना सेठ ने जॉइन की 'आम आदमी पार्टी

आकड़ों पर ध्यान दें तो रिपोर्ट अब तक हुए 14.66 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग में से 1.79 करोड़ रुपये की कमाई दिल्‍ली-एनसीआर से हुई है। तो वहीं मुंबई में 1.74 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है।

इसी तरह बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में शाहरुख खान के फैंस का दीवानापन देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान की फिल्‍मों की बात करें तो उनकी 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' को साल 2014 में सबसे अध‍िक 44.97 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी। जबकि दूसरे नंबर पर 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' है, जिसे 2013 में 33.12 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली।

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम की फिल्म पठान का ट्रेलर तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है। जिसमें हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल शामिल हैं। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें- हॉलीवुड से कपड़ों के आइडिया चुराती हैं उर्फी जावेद!