6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओटीटी पर ‘पठान’ के डिलीटेड सीन्स देखकर झन्नाया फैंस का सिर, बोले- ‘सिनेमाघर में रिलीज होते तो आग लगा देते’

Pathaan OTT Release: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म के रिलीज होते ही फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मजे की बात ये है कि ओटीटी पर रिलीज होने के बाद 'पठान' में वो सीन्स भी दिखाए गए हैं, जिन्हें थिएटर में रिलीज से पहले डिलीट कर दिया गया था।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 22, 2023

 shahrukh khan

shahrukh khan

Pathaan OTT Release: 4 साल बाद पर्दे पर पठान बनके उतरे शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 'पठान' (Pathaan)को लकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म रिलीज के साथ ही ट्विटर पर #Pathaan और #PathaanOnPrime ट्रेंड कर रहा है। फिल्म देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। OTT पर रिलीज हुई पठान में ऐसे कई सीन्स हैं, जिन्हें थिएटर में नहीं दिखाया गया था। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर पठान के डिलीटेड सीन्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।

'पठान' को ओटीटी पर रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर ट्वीट करना शुरू कर दिया है। एक फैन ने सोशल मीडिया पर ‘पठान’ की ओटीटी रिलीज में दिखाए गए एक डिलीट सीन को शेयर किया है, जो देखने में वाकई दमदार लग रहे हैं।

अगर आपने थिएटर में पठान देखी है तो आपको वो शाहरुख को कुर्सी से बांधकर टॉर्चर किए जाने वाला सीन तो याद ही होगा। अब ओटीटी पर इस सीन को बढ़ाया गया है। इस सीन के वीडियो क्लिप को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है और कहा है कि शाहरुख के टॉर्चर वाले सीन को बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें- मुसीबत में फंसी कंगना रनौत

दूसरे सीन में सलमान शाहरुख को बचाते हैं, जिसके बाद पठान की रॉ के ऑफिस में दोबारा दमदार एंट्री होती है। इस सीन को भी लोग जबरदस्त बता रहे हैं। उनका कहना है कि अगर ये सिनेमाघरों में दिखाया जाता तो ये सीन आग लगा दता।

तीसरा सीन जिसमें भारतीय सेना रुबाई(दीपिका) से जिम के बारे में पूछताछ करती है। मेकर्स ने इन सीन्स को थिएटर वर्जन से हटा दिया था, लेकिन OTT में इन्हें रखा गया है।

पठान शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। पठान से उन्होंने 4 साल बाद धमाकेदार वापसी की है। 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' का दुनिया भर में बाहें खोल कर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली को पछाड़ रणवीर सिंह बने भारत के सबसे अमीर सेलिब्रिटी